दिल्ली (Delhi) में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Boarder-Gavaskar Trophy) दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को आउट करार दिए जाने को लेकर विवाद हो गया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली को अंपायर ने एलबीडब्ल्यू करार दिया था। विराट कोहली और भारतीय टीम के खिलाड़ी अंपायर के निर्णय से खुश नहीं हैं। कहा जा रहा है कि बॉल पैड से पहले बैट से लगी थी।
टेस्ट मैच के दूसरे दिन 44 के निजी स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे विराट कोहली को ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर मैथ्यू कुहनमैन की एक गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट करार दिया गया। कोहली ने तुरंत रिव्यू ले लिया। रिप्ले में यह साफ नहीं हो पाया कि गेंद पहले बैट से लगी थी या पैड पर। ऐसा लग रहा था कि गेंद एक साथ बैट और पैड पर लगी है। ऐसे में विराट कोहली को आउट नहीं दिया जाना चाहिए था, लेकिन थर्ड अंपायर ने फिल्ड अंपायर के निर्णय को जारी रखा।
According to MCC’s law, if the ball makes contact with the bat and pads simultaneously, it is not out.
— CricTracker (@Cricketracker) February 18, 2023
Did umpires make a mistake in Virat Kohli’s dismissal?#ViratKohli #INDvsAUS #BGT2023 #Cricket #CricTracker pic.twitter.com/ntA52x0WC2
फैसले से टीम इंडिया के खिलाड़ी खुश नहीं हैं। विराट कोहली मैदान में ही निराश लग रहे थे। कोहली के अलावा टीम के बैटिंग कोच विक्रम राठौर और हेड कोच राहुल द्रविड़ भी अंपायर के फैसले से आश्चर्यचकित थे। क्रिकेट के नियम के अनुसार, एक साथ बैट और पैड पर बॉल का लगना बैट पर बॉल का लगना माना जाता है।
हालाँकि, कोहली के मामले में ऐसा नहीं हुआ। दूसरी तरफ नियम यह भी कहता है कि यदि बल्लेबाज के विकेट को लेकर संशय की स्थिति में संदेह का लाभ (Benefit of doubt) बल्लेबाज के पक्ष में जाता है। कोहली को संदेह का लाभ भी प्राप्त नहीं हो सका।
मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 263 रन बनाए, जिसके जवाब में भारतीय टीम 262 रन ही बना सकी। भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने 74 और विराट कोहली ने 44 रनों की पारी खेली। कप्तान रोहित शर्मा 32 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। आज के दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 61 रन जोड़ लिए हैं।