गुरुग्राम की गमलाचोरी घटना ने ट्विटर पर एक नई बहस छेड़ दी है। ये बहस यूट्यूबर एल्विश यादव को लेकर है। जब ट्रोलर्स ने गमलाचोरी मामले में उनका नाम लेना शुरू किया तब कई लोग एक साथ ये साबित करने में जुटे हुए हैं कि पूरी चोरी के पीछे एल्विश ही जिम्मेदार हैं। हालाँकि इस बीच यूट्यूबर लगातार अपनी सफाई देते रहे हैं। लेकिन मीडिया ने उनका नाम उछालना बंद नहीं किया। अब इस मामले पर पुलिस का बयान आ चुका है। उन्होंने साफ कह दिया है एल्विश का घटना से कोई लेना-देना नहीं है। लेकिन उसके बाद भी एक पत्रकार यूट्यूबर से किलस गया। अब इन दोनों के बीच ट्विटर पर जुबानी जंग जारी है।
दरअसल, एल्विश यादव 9.21 मिलियन सब्सक्राइबर्स के साथ एक सफल यूट्यूबर हैं। उनके ट्विटर पर भी 2 लाख से ज्यादा फैन फॉलोइंग है। बायो देखें तो उस पर सिर्फ हिंदू लिखा है। अब इतना बड़ा इन्फ्लुएंसर होने के बावजूद उनका नाम गमलाचोरी घटना में आना वाकई हैरान करने वाली बात है। हालाँकि इस पूरे मामले में पुलिस द्वारा क्लीनचिट मिलने के बाद मामला शांत हो जाना चाहिए था। लेकिन उत्कर्ष सिंह नामक पत्रकार लगातार एल्विश पर आरोप मढ़े जा रहे हैं।
इसको लेकर उत्कर्ष सिंह ने मंगलवार (28 फरवरी, 2023) को एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट में उन्होंने आरोप लगाया था, “गुरुग्राम में सड़क किनारे गमले चुराने वाले वीडियो में दिख रही Kia कार्निवाल कार यूट्यूबर एल्विश यादव की है।”
गुरुग्राम में सड़क किनारे गमले चुराने वाले वीडियो में दिख रही Kia Carnival कार Youtuber @ElvishYadav की है. pic.twitter.com/0yi9zaONN9
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) February 28, 2023
हालाँकि इसके बाद एल्विश ने ट्वीट कर कहा था, “वह मेरी कार नहीं है। मैं सभी से अनुरोध करता हूँ कि मेरे बारे में कोई भी गलत जानकारी न फैलाएँ। मैं उन लोगों पर मुकदमा कर रहा हूंँ जो मेरे बारे में गलत जानकारी फैला रहे हैं।”
This is not my vehicle. I kindly ask everyone not to spread any untrue information about me.
— Elvish Yadav (@ElvishYadav) February 28, 2023
I’m suing the people who are spreading false information about me.
बेशक इस ट्वीट में एल्विश ने पत्रकार उत्कर्ष सिंह का नाम नहीं लिया था। लेकिन इस ट्वीट के बाद उत्कर्ष सिंह को पत्रकार होने के नाते मामले की जाँच करनी चाहिए थी। लेकिन वह इस बात को उछालते रहे कि कार एल्विश की ही है। यही नहीं, उन्होंने अपने चैनल पर वीडियो डालकर आरोप लगाया कि यह कार एल्विश ही है।
इन आरोपों के बीच एल्विश यादव ने एक और ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा, “मुझे एक बार कार में देखा गया था। इसका मतलब यह नहीं है कि मैं इसका मालिक हूँ। कुछ गंदे दिमाग वाले लोग जिन्हें फर्जी बातें करने की आदत है, एक बार फिर एक नई कहानी के साथ फालतू बातें कर रहे हैं। मुझे भूल जाइए, वे देश या प्रधानमंत्री को भी नहीं छोड़ते। आप उनसे अधिक की उम्मीद नहीं कर सकते।”
Just because I was seen in a car once, doesn’t mean I own it. Some filthy minds who have a habit of creating fake narratives once again came out of their ratholes with a cooked up story. Forget me, they don’t even leave the country or the PM. You can’t expect more from them.
— Elvish Yadav (@ElvishYadav) February 28, 2023
आरोपों को झुठलाए जाने के बाद अब उत्कर्ष सिंह एल्विश यादव का इंटरव्यू लेने की माँग पर अड़ गए हैं। उनका कहना है कि एल्विश लाइव इंटरव्यू देकर और उन्हें झूठा साबित कर दे।
गुरुग्राम आ रहा हूँ. हिम्मत है तो Live इंटरव्यू दो और जनता के सामने मुझे झूठा साबित कर दो कि उस Kia Carnival से तुम्हारा कोई लेना-देना नहीं है. लेकिन अगर सिर्फ़ ट्विटर पर गीदड़भभकी देनी है तो कोई बात नहीं. @ElvishYadav pic.twitter.com/vId2KOhPpU
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) March 1, 2023
हालाँकि इसके बाद एल्विश ने ट्विटर पर मैसेज कर उत्कर्ष को इंटरव्यू लेने के लिए बुलाया है। इसका स्क्रीनशॉट भी एल्विश ने ट्वीट किया है। हालाँकि सब इंटरव्यू देने को लेकर उत्कर्ष का कहना है कि एल्विश उनसे डर कर भाग रहे हैं। वहीं एल्विश का कहना है कि वह किसी दूसरे के लिए दिनभर टाइम नहीं निकाल सकते। उन्होंने जब उत्कर्ष सिंह को बुलाया था तब वह फिक्स टाइम पर नहीं आए थे।
Lo Audio🥹🥹 Ye Self Claimed Reporters Utkarsh Singh Jaise Inko Inke Gharwalo ne Agar Time Pe Thappad Diye Hote To Aaj Ye Haal Ni Hota Inka pic.twitter.com/nu8IxmqnNt
— Elvish Yadav (@ElvishYadav) March 1, 2023
वहीं इस पूरे मामले को लेकर ट्विटर यूजर्स का कहना है कि हिंदू हितों की बात करने के कारण एल्विश को टारगेट किया जा रहा है। रैंडम इंडियन नामक ट्विटर यूजर ने इसको लेकर कहा है, “वामपंथियों ने मिलकर एल्विश यादव को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। इसका कारण यह है कि वह एक हिंदू है जो युवाओं को गर्व से धर्म को बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित करता है। एल्विश ने अपनी कार पर “हिंदू” लिखा है। एल्विश ने अपनी रैली में किसी की कार का इस्तेमाल किया था। यदि उस कार से कुछ गलत किया जाता है तो इसके लिए एल्विश कैसे जिम्मेदार है?”
Whole Left Ecosystem has started Trolling @ElvishYadav because He is aProud Hindu Who encourage Youth to Uphold Dharma Proudly
— The Random Indian (@randomsena) February 28, 2023
He has Written “हिंदू” on his Car
Elvish had used someone’s Car in his Rally
If Something misshappening is done from that Car
How Is Elvish Responsible?
युक्ति राठी नामक यूजर ने कहा है, “जिस तरह से राष्ट्रवादियों को परेशान किया जा रहा है वह खतरनाक है। इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। एक प्रसिद्ध व्यक्ति के बारे में झूठी जानकारी फैलाना इतना आसान क्यों है, खासकर मीडिया आउटलेट्स के माध्यम से? कोई सबूत नहीं, कोई वैध जानकारी नहीं, ये लोग एल्विश यादव को किस आधार पर टारगेट कर रहे हैं?”
The way nationalists are being harassed is unacceptable and hazardous.
— Yukti Rathi (@AdvYuktiRathi) February 28, 2023
Why is it so easy to spread untrue information about a famous person, especially through media outlets?
No Proof, No valid information, on what criteria they are targeting @ElvishYadav?#ElvishYadav 💪