मुनीर अकरम को पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में अपना नया स्थायी प्रतिनिधि बनाया है। वे मलीहा लोधी की जगह लेंगे। अकरम की नियुक्ति की जानकारी पाकिस्तान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है। लोधी ने भी ट्वीट कर इसकी पुष्टि की है। उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए अकरम को शुभकामनाएँ दी है। हालाँकि, मलीहा का कहना है कि उन्होंने खुद इस जिम्मेदारी को छोड़ने का मन बना लिया था, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि यह फैसला दबाव में लिया गया है।
Welcome Munir Akram, another Musharraf’s stooge, served UN rep 2002-08.
— Muhandis (@TheMuhandiss) September 30, 2019
He used to beat his girlfriend with whom he lived without marriage. US State Departmnt had asked Pak govt to withdraw his diplomatic immunity so he can face criminal prosecution.
he is womaniser & drug addict pic.twitter.com/AjuABYoOqb
मुनीर का कई घोटालों और विवादों से नाता रहा है। 2003 में परवेज मुशर्रफ ने भी उन्हें यूएन में स्थायी प्रतिनिधि बनाया था। उस वक्त वे मरिजाना मिहिक नामक अपनी 35 वर्षीय गर्लफ्रेंड पर हमला कर विवादों में आ गए थे। गर्लफ्रेंड ने आधी रात में अमेरिकी पुलिस को कॉल कर बुला लिया था। बाद में आसिफ अली जरदारी जब राष्ट्रपति बने तो मुनीर को इस पद से हटा दिया गया।
With Munir Akram being appointed as Pakistan’s permanent rep it seems his past performance as a girlfriend beater, while he was at the UN, reflects him being in sync with Naya Pakistan’s misogynist attitudes. https://t.co/bjAjKvhfZi
— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) September 30, 2019
आजतक की खबर के मुताबिक मुनीर अकरम की ये तैनाती काफी विवादों में रही थी। साल 2003 में पाकिस्तान को दो साल के लिए सुरक्षा परिषद की अस्थायी सदस्यता मिली थी। ऐसे वक्त में मुनीर यूएन की गंभीर चर्चाओं का हिस्सा बनने की बजाए अपने से 22 साल छोटी यूरोपियन मूल की एक लड़की के साथ अफेयर में मशगूल थे। इस लड़की ने बाद में मुनीर पर मारपीट करने और उसका सिर दीवार पर मारने का आरोप लगाया था।
The new Pakistan Representative to the U.N: Ambassador Munir Akram was under investigation for allegedly hitting a friend and smashing her head into a wall.
— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) September 30, 2019
Claim to fame : Indulges in rabid anti India rhetoric.
Okay.
हालाँकि, राजनयिक संरक्षण होने के कारण उस वक्त मुनीर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। लेकिन, इस घटना से वैश्विक पटल पर पाकिस्तान की बहुत थू-थू हुई। बाद में पुलिस ने पाक सरकार से माँग की कि मुनीर का राजनयिक संरक्षण खत्म किया जाए ताकि ये मामला कोर्ट के बाहर सुलझ सके।
Oh my Munir Akram to replace Maleeha Lodhi. Now that is an improvement. Or is it? In 2003, Akram’s then girlfriend, Marijana Mihic, called the Manhattan Police to report Akram for violent assault.Also he is viceraly anti-India. That may have worked for him https://t.co/4fQcdHkww8
— Smita Prakash (@smitaprakash) September 30, 2019
बाद में जरदारी ने उन्हें यूएन से बाहर का रास्ता दिखाया। कहा जाता है कि जरदारी अपनी पत्नी और पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या का मामला वे यूएन तक ले जाना चाहते थे। लेकिन मुनीर इससे सहमत नहीं थे।
Munir Akram who was accused of beating his girlfriend in N.Y. in 2003 has been appointed as ??Pakistan’s envoy to the U.N.
— Rabwah Times (@RabwahTimes) September 30, 2019
After the incident, Pakistan was asked to withdraw Munir Akram’s diplomatic status so that he could be charged with third-degree assault. pic.twitter.com/dQ14lUbI2k
उल्लेखनीय है कि मुनीर कश्मीर को लेकर भड़ास निकालने के लिए कुख्यात रहे हैं। वे अक्सर कश्मीरियों को हथियार उठाने के लिए भड़काते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने आर्टिकल 370 हटने पर अपने एक लेख में कहा था कि हुर्रियत की बजाए हिज्बुल जैसे संगठनों को कश्मीर में लड़ाई शुरू करनी चाहिए। यूएन में उनकी तैनाती की एक बड़ी वजह यही है।
Pakistan appoints Munir Akram as the UN ambassador.
— Taha Siddiqui (@TahaSSiddiqui) September 30, 2019
He beat up his girlfriend in 2002 and was not prosecuted at that time because of his diplomatic immunity.
A war-monger, he writes a weekly opinion column in Dawn bordering hate speech. #NayaPakistanhttps://t.co/1YP7bCfo5V