मानव संसाधन एवं विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने 28 फरवरी को विज्ञान दिवस के मौके पर प्रोजेक्ट स्टार्स (STARS) के तहत ₹250 करोड़ की फंडिंग देने की घोषणा की है।
STARS यानी Scheme for Translational and Advanced Research in Science योजना को मानव संसाधन विकास मंत्रालय की तरफ से ₹250 करोड़ की राशि देने का ऐलान किया गया है। इस निधि का उपयोग 500 विज्ञान प्रोजेक्ट के लिए किया जाएगा। इसके लिए छात्रों का चयन प्रतियोगिता के माध्यम से किया जाएगा। बता दें कि यह प्रोजेक्ट Indian Institute of Science, बेंगलुरु द्वारा संचालित किया जाएगा।
विज्ञान दिवस के मौके पर मानव संसाधन विकास मंत्रालय की तरफ से लांच किए गए इस प्रोजेक्ट का लाभ विज्ञान के छात्रों को मिलेगा। इस योजना का लाभ उठाने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी को आवेदन करना होगा। मानव संसाधन विकास मंत्री ने अपने ट्वीट में इस बात का भी खुलासा किया है कि इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया अप्रैल के पहले सप्ताह से शुरू हो जाएगी।
Greetings to all scientists on this #NationalScienceDay . Happy to announce approval of Scheme for Translational & Advanced Research in Science #STARS for Rs.250 Cr to fund about 500 science projects on competitive basis.@PMOIndia @narendramodi @mygovindia @HRDMinistry
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) February 28, 2019
विज्ञान दिवस हर साल 28 फरवरी को सर सी वी रमन की याद में मनाया जाता है। वह एक भौतिक विज्ञानी और भारत के प्रथम वैज्ञानिक थे जिन्हें नोबेल पुरस्कार मिला। उन्हें 1930 में रमन प्रभाव की खोज के लिए नोबेल प्राइज मिला था।
इसके साथ ही मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय ने राष्ट्रीय कौशल एवं श्रम मंत्रालय और रोजगार मंत्रालय के साथ मिलकर गैर तकनीकी कोर्सों के लिए SHREYAS- Scheme for Higher Education Youth For Apprenticeship and Skills को लांच किया। जिसका लाभ गैर तकनीकी क्षेत्रों के लोगों को मिलेगा।