भारतीय रेलवे जल्द ही आम आदमी के लिए नई ‘वन्दे साधारण एक्सप्रेस’ चलाने वाला है। इस ट्रेन को इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई में तैयार किया जा रहा है। जल्द ही यह ट्रेन आपको पटरियों पर दौड़ती नजर आएगी।
प्रीमियम ‘वन्दे भारत एक्सप्रेस’ चालू करने के बाद भारतीय रेलवे ने साधारण ट्रेनों में यात्रा करने वालों के लिए जुलाई में घोषणा की थी। बताया गया था कि इन ट्रेनों को ‘वन्दे भारत एक्सप्रेस’ जैसा ही बनाया जाएगा। यह नॉन-AC ट्रेन होंगी और इनका किराया भी ‘वन्दे भारत एक्सप्रेस’ से कम होगा। इन ट्रेनों को अभी ‘वन्दे साधारण’ ट्रेन कहा जा रहा है।
अब इन ट्रेनों के बारे में और जानकारी सामने आई है। सबसे पहली ट्रेन की तस्वीरें भी सामने आई हैं। बताया गया है कि इन ट्रेनों में कुल 22 डिब्बे होंगे। 22 में से 12 डिब्बे स्लीपर, 8 डिब्बे द्वितीय श्रेणी (बैठने वाले) और 2 डिब्बे लगेज रैक के होंगे।
Vande Sadharan is Here 😍
— Trains of India 🇮🇳 (@trainwalebhaiya) October 10, 2023
Vande Bharat's Sadharan Version aka "Vande Sadharan" soon to be unveiled for Common Public aiming better facilities for lower class travellers,
I'm excited for this, Are You?#VandeBharat #IndianRailways pic.twitter.com/syn1euLix3
इस ट्रेन में दोनों तरफ एक-एक इंजन लगाया जाएगा। ट्रेन को पुश-पुल तकनीक पर चलाया जाएगा ताकि यह ज्यादा रफ़्तार में चले। पुश-पुल के अंतर्गत आगे वाला इंजन गाड़ी को खींचता है जबकि पीछे लगा हुआ इंजन धक्का लगाता है। यह ‘वन्दे भारत एक्सप्रेस’ से अलग तकनीक है। वन्दे भारत में इंजन के लिए अलग से कोई कोच नहीं होता बल्कि सभी डिब्बे ‘सेल्फ-प्रोपेल्ड’ (खुद से चलने वाले/स्वचालित) होते हैं।
इस ट्रेन के दोनों इंजन WAP-5 सीरीज के होंगे। यह इंजन भारतीय रेलवे की मध्यम दूरी की तेज चलने वाली गाड़ियों में लगाए जाते हैं। इस ट्रेन की अधिकतम रफ़्तार 130 किलोमीटर/घंटा होगी जबकि ‘वन्दे भारत एक्सप्रेस’ 160 किलोमीटर/घंटा की रफ़्तार से चलने में सक्षम हैं।
इस ट्रेन का डिजाइन भी अभी चलने वाली अन्य ट्रेनों से अलग होगा। इन ट्रेनों को ‘वन्दे भारत’ की तरह ही अलग तरीके से डिजाइन किया जाएगा। अभी सामने आई तस्वीरों से पता चलता है कि पहली ‘वन्दे साधारण’ ट्रेन को भगवा और ग्रे रंग में रंगा गया है।
भगवा रंग का इस्तेमाल इससे पहले केरल के कासरगोड से तिरुवनंतपुरम के बीच चलने वाली ‘वन्दे भारत एक्सप्रेस‘ में किया गया था। इसकी सोशल मीडिया पर लोगों ने काफी तारीफ़ की थी। इस ट्रेन का ट्रायल अक्टूबर माह के अंत तक शुरू हो जाने की आशा की जा रही है।
Kerala is gearing up to receive its second #VandeBharat Express train.
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) September 21, 2023
Can you guess the route?🤔 pic.twitter.com/CfhebSaYte
इंजन और ट्रेन के सभी डिब्बों के तैयार होने के बाद इसका ट्रायल किया जाएगा। ट्रायल में सब कुछ सही रहने पर इसको आम जनता के लिए चलाया जा सकता है। अभी यह पक्का नहीं है कि इसका नाम ‘वन्दे साधारण’ ही होगा या फिर ट्रेन को चालू करते समय कोई बदलाव किया जाएगा।
‘वन्दे भारत’ एक्सप्रेस ट्रेनों को चलाने के बाद लगातार यह माँग की जा रही थी कि कम पैसे में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए भी रेलवे अच्छी सुविधाओं वाली आरामदायक ट्रेन लेकर आए। इसी को ध्यान में रखते हुए यह ट्रेन बनाई गई हैं।
भारत में पहली ‘वन्दे भारत एक्सप्रेस’ फरवरी 2019 में नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच चलाई गई थी। इसके पश्चात ट्रेन में और सुधार करके ‘वन्दे भारत 2.0’ लाई गई थी। अब तक 34 ‘वन्दे भारत एक्सप्रेस’ चलाई जा चुकी हैं। अभी चलाई जाने वाली ‘वन्दे भारत एक्सप्रेस’ में केवल चेयरकार (कुर्सीयान) ही होते हैं जबकि भविष्य में इसमें स्लीपर डिब्बे भी होंगे। रेलवे ने यह योजना बनाई है कि आने वाले समय में देश में 200 नई ‘वन्दे भारत एक्सप्रेस’ चलाई जाएँ। इसके लिए निविदाएँ भी जारी कर दी गई हैं।