वेदांता लिमिटेड ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात को अपने सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट के लिए चुना है। इस प्रोजेक्ट के लिए वेदांता ने ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरर फॉक्सकॉन (Foxconn) के साथ 20 बिलियन डॉलर (1.58 लाख करोड़ रुपए) का करार किया है। वेदांता (Vedanta) समूह के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।
उन्होंने लिखा, “भारत में एक मजबूत विनिर्माण आधार बनाने के लिए वेदांता-फॉक्सकॉन ने अपने सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट के लिए गुजरात को चुना है। लगभग 1.54 लाख करोड़ रुपए की लागत से सेमीकंडक्टर प्लांट स्थापित करने के लिए राज्य सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।”
History gets made! 🇮🇳 Happy to announce that the new Vedanta-Foxconn semiconductor plant will be set up in #Gujarat. Vedanta’s landmark investment of ₹1.54 lakh crores will help make India’s #Atmanirbhar Silicon Valley a reality. (1/4)
— Anil Agarwal (@AnilAgarwal_Ved) September 13, 2022
सीएम पटेल ने कहा कि राज्य सरकार इसके लिए पूरा सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि यह परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को पूरा करने में मदद करेगी। इस परियोजना से 1 लाख प्रत्यक्ष कुशल रोजगार प्रदान करने के अलावा भारत के इलेक्ट्रॉनिक आयात को कम करने की उम्मीद है। यह देश के विनिर्माण क्षेत्र में मदद करेगी। अनिल अग्रवाल ने कहा, “गुजरात सरकार और केंद्रीय आईटी मंत्री के प्रति मेरी गहरी कृतज्ञता है, जिन्होंने वेदांता को इतनी जल्दी जोड़ने में मदद की है। भारत का तकनीकी तंत्र बढ़ेगा, जिससे हर राज्य नए इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण केंद्रों के माध्यम से लाभान्वित होगा।”
My deep gratitude to the #Gujarat Govt & the Union IT Minister, who have helped Vedanta tie things up so quickly. India’s #tech ecosystem will thrive, with every state benefiting via the new electronics manufacturing hubs. (3/4) @CMOGuj @Bhupendrapbjp @AshwiniVaishnaw @PMOIndia
— Anil Agarwal (@AnilAgarwal_Ved) September 13, 2022
वेदांता के अध्यक्ष ने ट्वीट करते हुए कहा कि भारत की अपनी सिलिकॉन वैली अब एक कदम और करीब है। उन्होंने कहा, “भारत न केवल अपने लोगों की, बल्कि समुद्र पार के लोगों की भी डिजिटल जरूरतों को पूरा करेगा। चिप टेकर से चिप मेकर बनने का सफर आधिकारिक तौर पर शुरू हो गया है। जय हिंद!”
India’s own Silicon Valley is a step closer now. #India will fulfil the digital needs of not just her people, but also those from across the seas. The journey from being a Chip Taker to a Chip Maker has officially begun…Jai Hind! 🇮🇳 (4/4)
— Anil Agarwal (@AnilAgarwal_Ved) September 13, 2022
गाँधी नगर में आयोजित समारोह में रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव की मौजूदगी में एमओयू (MOU) पर हस्ताक्षर किए गए। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस मौके पर कहा कि दोनों कंपनियाँ गुजरात में यह संयंत्र लगाने पर 20 बिलियन डॉलर का निवेश करेंगी। इससे एक लाख रोजगार के अवसरों का सृजन होगा।
Vedanta-Foxconn chooses Gujarat to set up semiconductor plant worth Rs 1.54 lakh cr
— ANI Digital (@ani_digital) September 13, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/6za8DpQPd5#Vedanta #Gujarat #semiconductor pic.twitter.com/8im9VSCE1a
बता दें कि रॉयटर्स ने अप्रैल में जानकारी दी थी कि कंपनी ने सेमीकंडक्टर प्लांट लगाने के लिए गुजरात से फाइनेंशियल सब्सिडी और कम प्राइस पर इलेक्ट्रिसिटी की माँग की थी। वेदांता ने कॉस्ट के बिना लगभग 1000 एकड़ जमीन को 99 वर्ष की लीज पर माँगा था। इस प्रोजेक्ट के लिए महाराष्ट्र, तेलंगाना और कर्नाटक जैसे राज्य भी दौड़ में थे। कंपनी ने 20 वर्षों के लिए फिक्स्ड प्राइस पर इलेक्ट्रिसिटी देने को भी कहा था। वेदांता को सब्सिडी के साथ ही कम टैरिफ पर इलेक्ट्रिसिटी की भी स्वीकृति मिल गई है।