साउथ की 30 से अधिक फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकी अभिनेत्री पूजा गाँधी पर आरोप है कि वह एक होटल का बिल चुकाए बिना ही वहाँ से नौ दो ग्यारह हो गईं।
दरअसल मीडिया खबरों के मुताबिक तमिल, तेलगू, मलयालम, कन्नड़ और बंगाली सिनेमा में 50 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाली पूजा कुछ दिनों पहले बेंगलूरु के एक आलीशान बंगले में ठहरी थीं। जहाँ पर उनके नाम ₹4.5 लाख का बिल बकाया था, लेकिन जैसे ही उन्हें रकम के बारे में पता चला वो होटल से चुपचाप रवाना हो गईं।
Kannada actress Pooja Gandhi runs away from posh Bengaluru hotel without paying bills #PoojaGandhi https://t.co/Durb1uUYQy
— IBT_IN Entertainment (@IBTimesIND_Ent) March 19, 2019
होटल के स्टाफ को जब इसका पता चला तो उन्होंने नज़दीक के पुलिस स्टेशन में पूजा के ख़िलाफ़ शिकायत की।
पुलिस कार्रवाई के बाद पूजा को गिरफ्तार करके थाने लाया गया।
Whats in a surname…..
— Chowkidar Vishnu Singh ?? (@vpss0210) March 19, 2019
Other gandhi’s also do what Other Modi did
Look in Our @narendramodi The man who is terrorising the corrupt and the enemies of our HINDUSTAN https://t.co/DJ1WrdKHmv …
#WeWantChowkidar
यहाँ पूजा ने बताया कि वो ₹2 लाख का बिल पहले ही दे चुकी हैं और बाक़ी का पैसा देने के लिए उन्हें कुछ समय चाहिए क्योंकि अभी उनके पास इतने पैसे नहीं हैं।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि पूजा पैसों के लेन-देन को लेकर ऐसे विवादों का विषय बनी हों। साल 2011 में भी फिल्म निर्माता किरण से पैसों को लेकर उनकी कहा-सुनी हुई थी, जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे के ख़िलाफ़ केस दर्ज कराया था।