बीते दिनों खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के आतंकियों की निशानदेही पर ड्रोन बरामद करने के बाद पंजाब पुलिस को एक बार फिर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस ने अमृतसर से साजन प्रीत नामक एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। कहा जा रहा है कि साजन प्रीत किसी बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने की साजिश रच रहा था।
साजन प्रीत को पंजाब पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन सेल द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इसे अमृतसर के खालसा कॉलेज वाले इलाके से पकड़ा है। इसपर आरोप है कि इसने हाल ही में पाकिस्तान से आए ड्रोन को नष्ट किया और उन पिस्टल को भी बेचा जिन्हें ड्रोन के जरिए गिराया गया था।
Khalistan Zindabad Force terrorist Sajan Preet has been arrested by a state special operation cell of Punjab Police.
— India Today (@IndiaToday) October 2, 2019
(@manjeet_sehgal)https://t.co/u6oYgJ8SZP
पिछले हफ्ते इसी संबंध में पंजाब सरकार बता चुकी है कि उन्होंने अब तक 2 ड्रोन बरामद किए हैं, जिन्हें पाकिस्तान, सीमा पर हथियार भेजने के लिए इस्तेमाल कर रहा था। एक अधिकारी के मुताबिक इनमें से एक ड्रोन को उन्होंने पिछले महीने पकड़ा था, जबकि दूसरा उन्हें पंजाब के तरनतारन से जली हालत में मिला था। इसे देखकर पुलिस का दावा था कि वो एक ड्रोन ही है।
पंजाब पुलिस ने मंगलवार को अमृतसर में मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को भी गिरफ्तार किया था। जिनसे पूछताछ करने के बाद उनकी निशानदेही पर पुलिस ने 5 AK 47 राइफल, 3 पिस्तौल और 5 किलो हेरोइन भी बरामद की थी। इससे पहले पंजाब पुलिस ने राज्य में पुनर्जीवित हुए खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के एक आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए भारी मात्रा में हथियार गोला-बारूद के साथ 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया था।
उल्लेखनीय है कि पंजाब में होती इन अनर्गल गतिविधियों पर राज्य सरकार काफी चिंता व्यक्त कर चुकी है। वे केंद्रीय गृह मंत्रालय को इसपर संज्ञान लेने को भी कह चुके हैं। राज्य सरकार ने पिछले दिनों कहा था कि पाकिस्तान, ड्रोन के ज़रिए हथियार और विस्फोटक भेजने का काम कर रहा है। पंजाब पुलिस के सूत्रों के अनुसार, AK-47 राइफ़ल्स और ग्रेनेड की भारी मात्रा को ड्रोन के माध्यम से अमृतसर भेजा गया है।