जेएनयू की पूर्व छात्र नेता शेहला रशीद के दावों की हवा कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले कॉन्ग्रेस नेता सलमान निजामी ने निकाल दी है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में सैन्य प्रताड़ना के शेहला के दावों को झूठा बताया है। इन दावों को सेना पहले ही खारिज कर चुकी है। इस बीच, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शेहला के खिलाफ जॉंच शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया पर कॉन्ग्रेस नेता सलमान निजामी ने शेहला के दावों को खारिज करते हुए लिखा, “कुछ पत्थरबाज और अलगाववादी गिरफ्तार किए गए हैं। कश्मीर में हिंसा की आशंका होने पर ऐसा होना सामान्य बात है। मैंने स्थानीय लोगों और पत्रकारों से बात की है। लोगों को डराने के लिए सार्वजनिक तौर पर युवकों को सेना द्वारा प्रताड़ित करने की कोई घटना नहीं हुई है। राजनीतिक लाभ के लिए फेक न्यूज फैलाने से बचें!”
Some stone pelters & separatists wre arrested. Thz is common in Kashmir whenevr thre is violence like situation. I hve confirmed from locals & journalists no such incident of Army torturing youth in open to terrorise the people. Kindly don’t spread fake news for political gains!
— Salman Nizami (@SalmanNizami_) August 19, 2019
उन्होंने लिखा, “मैं हैरान हूँ क्योंकि स्थानीय कश्मीरियों को भी इस बात की खबर नहीं है कि सेना लोगों को डराने के लिए युवकों को यातनाएँ दे रही है, तो आखिर कैसे कुछ कार्यकर्ता दिल्ली के 5 सितारा होटल में बैठकर इस संबंध में जानकारी जुटा रहे हैं? रिट्वीट्स और मीडिया हाइप के लिए कुछ भी!”
बता दें शेहला ने अपने ट्वीट पर सेना पर निशाना साधते हुए कहा था कि जम्मू-कश्मीर में सशस्त्र बल रात में घरों में प्रवेश कर रहे हैं, लड़कों को उठा रहे हैं, घरों में तोड़फोड़ कर रहे हैं। उन्होंने इस दौरान दावा किया था कि शोपियाँ में चार लोगों को सेना के शिविर में पूछताछ (यातना) के लिए बुलाने के बाद उनके पास एक माइक रखा गया था ताकि पूरा इलाका उनकी चीख सुन आतंकित हो जाए।
Indian Army: Allegations levelled by Shehla Rashid are baseless and rejected. Such unverified & fake news are spread by inimical elements and organisations to incite unsuspecting population. pic.twitter.com/m6CPzSXZmJ
— ANI (@ANI) August 18, 2019
शेहला के इन दावों को भारतीय सेना ने रविवार को निराधार बताया था। सेना ने कहा था, “असामाजिक तत्व और संगठन लोगों को भड़काने के लिए फर्जी खबरें फैला रहे हैं।” इसके बाद जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट की नेता शेहला रशीद के प्रोपगेंडा के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में वकील अलख आलोक श्रीवास्तव ने याचिका दायर की।
श्रीवास्तव ने दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक को सोमवार को दी अपनी शिकायत में कहा है कि शेहला की ओर से कश्मीर पर किए गए ट्वीट पूरी तरह से गलत और मनगढ़ंत हैं।
https://platform.twitter.com/widgets.js#UPDATE: The complaint filed by Supreme Court lawyer Alakh Alok Srivastava against Shehla Rashid, has been transferred to Special Cell. https://t.co/hTxliVhgBl
— ANI (@ANI) August 19, 2019
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल शिकायत की जाँच कर रही है।