जम्मू-कश्मीर में 370 हटने के बाद से संवेदनशील हालातों में पाकिस्तान की साज़िशें जारी हैं। ताज़ा खबरों के अनुसार कल रात (13-14 अगस्त, 2019 की रात) पाकिस्तान ने जिहादियों की घुसपैठ कराने की कोशिश की थी, जिसे हिंदुस्तान की सेना ने नाकाम कर दिया। मीडिया सूत्रों के मुताबिक घुसपैठ में पाकिस्तानी सेना ने भी सहयोग किया था।
Army Sources: Last night Indian Army foiled a major infiltration attempt of terrorists backed by the Pakistan Army in the Uri sector of Jammu & Kashmir. The infiltration push was backed by heavy firing from Pakistan Army posts. pic.twitter.com/jixspSQPYt
— ANI (@ANI) August 14, 2019
उड़ी सेक्टर में हरकत
पाकिस्तान ने यह हरकत जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा के लिहाज से सबसे संवेदनशील इलाकों में से एक उरी सेक्टर में की थी। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक हिंदुस्तानी सेना ने मुँहतोड़ जवाब देते हुए घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। सेना के सूत्रों के हवाले से ANI ने यह दावा भी किया है कि हमले में पाकिस्तानी सेना ने भी अपनी सैन्य चौकियों से भारी कवर फायरिंग देते हुए सहयोग किया था।
(यह डेवलपिंग स्टोरी है। और जानकारी मिलने पर इसे अपडेट किया जाएगा। )