Saturday, December 21, 2024
Homeदेश-समाजपश्चिम बंगाल में 10 काँवड़ियों की मौत, 19 घायल: कूच बिहार में जिस पिकअप...

पश्चिम बंगाल में 10 काँवड़ियों की मौत, 19 घायल: कूच बिहार में जिस पिकअप वैन पर सवार थे शिवभक्त उसमें दौड़ा करंट

"शुरुआती जाँच से पता चलता है कि यह घटना जेनरेटर (DJ सिस्टम) की वायरिंग के कारण हुई होगी, जो वाहन के पिछले हिस्से में लगाया गया था।”

पश्चिम बंगाल के कूच बिहार से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। रविवार (31 जुलाई 2022) देर रात करंट लगने से 10 काँवड़ियों की मौत हो गई। 19 घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। हालत नाजुक होने के चलते उन्हें जलपाईगुड़ी रेफर कर दिया गया है। मृतकों का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

पुलिस ने बताया कि घायलों को पहले चंगरबंधा के अस्पताल लाया गया। वहाँ पर मौजूद चिकित्सा अधिकारी ने 16 व्यक्तियों को बेहतर इलाज के लिए जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उन्हें मामूली चोटें आई हैं, लेकिन अच्छी तरह से जाँच की जरूरत है।

जानकारी के मुताबिक काँवड़ियों का एक जत्था जलपेश जा रहा था। सभी शिवभक्त पिकअप वैन में सवार थे। पिकअप में डीजे भी लगा था। इसी दौरान वाहन में करंट फैल गया, जिससे 10 काँवड़ियों की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि यह घटना वाहन में डीजे सिस्टम के जनरेटर की वायरिंग के कारण हुई होगी। इसी से पूरे वाहन में करंट फैला होगा।

घटना मेखलीगंज थाना क्षेत्र के धरला ब्रिज पर हुई। माताभंगा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा ने बताया, “आधी रात के करीब मेखलीगंज थाने के धरला ब्रिज पर एक घटना हुई, जहाँ जलपेश जा रहे काँवड़ियों को ले जा रही एक पिकअप वैन में करंट लग गया। शुरुआती जाँच से पता चलता है कि यह घटना जेनरेटर (DJ सिस्टम) की वायरिंग के कारण हुई होगी, जो वाहन के पिछले हिस्से में लगाया गया था।” उन्होंने बताया कि सभी यात्री सीतलकुची थाना क्षेत्र के रहने वाले थे और उनके परिजनों को इस दुखद घटना की सूचना दे दी गई है।

वर्मा ने बताया कि वाहन को जब्त कर लिया गया है। ड्राइवर फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। पुलिस राहत और किसी भी आवश्यक सहायता के लिए कोऑर्डिनेट कर रही है। मामले में जाँच जारी है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘शायद शिव जी का भी खतना…’ : महादेव का अपमान करने वाले DU प्रोफेसर को अदालत से झटका, कोर्ट ने FIR रद्द करने से...

ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग को ले कर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले एक प्रोफेसर को दिल्ली हाईकोर्ट ने राहत देने से इनकार कर दिया है।

43 साल बाद भारत के प्रधानमंत्री ने कुवैत में रखा कदम: रामायण-महाभारत का अरबी अनुवाद करने वाले लेखक PM मोदी से मिले, 101 साल...

पीएम नरेन्द्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुँचे। यहाँ उन्होंने 101 वर्षीय पूर्व राजनयिक मंगल सेन हांडा से मुलाकात की।
- विज्ञापन -