Thursday, September 19, 2024
Homeदेश-समाजकुरान की कसम तुझे मार दूँगा… मदरसे में भिड़े दो नाबालिग और एक रात...

कुरान की कसम तुझे मार दूँगा… मदरसे में भिड़े दो नाबालिग और एक रात हो गई मोहम्मद अयान की हत्या, पूछताछ के बाद पुलिस ने 12 साल के बच्चे को पकड़ा

मोहम्मद अयान और आरोपित के बीच कुछ दिन पहले लड़ाई हुई थी उसके बाद अयान ने कुरान की कसम खाई थी कि वो आरोपित को मार देगा। इसी कसम के कारण आरोपित डर गया और उसने सोचा कि इससे पहले अयान उसे मारे, उसे ही अयान को मार देना चाहिए।

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में गुरुवार-शुक्रवार (1-2 अगस्त 2024) की रात को एक मदरसे में 12 साल के छात्र की हत्या कर दी गई थी। हत्या चाकुओं से गोद कर की गई थी। इस मामले में पुलिस ने जाँच के बाद रविवार (4 अगस्त) को उसी मदरसे में पढ़ने वाले दूसरे नाबालिग छात्र को गिरफ्तार किया। हत्या की वजह कुछ दिनों पहले दोनों छात्रों में गाली-गलौज होना बताया जा रहा है। पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

यह घटना बलरामपुर जिले के थानाक्षेत्र तुलसीपुर की है। यहाँ नेपाल सीमा से कुछ ही किलोमीटर दूरी पर इटवा रोड पर मदरसा जामिया नईमिया अरबी कॉलेज है। इसी मदरसे के कक्षा 2 में दीनी और मज़हबी तालीम लेने वाले 12 वर्षीय छात्र मोहम्मद अयान की 2 अगस्त की रात को निर्ममता से चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी गई थी, तब अयान के अब्बा महफूज़ आलम ने इस घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई थी। पुलिस ने यह मामला भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (3), के तहत दर्ज कर के जाँच शुरू कर दी थी।

मृतक बलरामपुर जिले के ही थानाक्षेत्र जारवा का रहने वाला था। जाँच के दौरान पता चला कि इसी मदरसे में बलरामपुर जिले का ही निवासी एक अन्य 12 वर्षीय छात्र भी दीनी और मज़हबी तालीम लेता है। 5-6 दिनों पहले मोहम्मद अयान की आरोपित से किसी बात कर नोकझोंक हो गई थी, तब अयान ने अपने सहपाठी को माँ-बहन की गंदी-गंदी गालियाँ दी थीं। बताया जा रहा है कि तब मोहम्मद अयान ने ईशा की नमाज़ के बाद मस्जिद में कुरान की कसम खाई थी कि वो जुम्मेरात तक आरोपित छात्र को मार डालेगा।

बताया जा रहा है कि मोहम्मद अयान द्वारा मस्जिद में कुरान की कसम खा कर दी गई इस धमकी को आरोपित ने गंभीरता से लिया। उसने सोचा कि क्यों न वो ही पहले आगे बढ़ कर मोहम्मद अयान को मार डाले। यही सोच कर उसने एक चाकू खरीदा और अपने सूटकेस में छिपा कर रख लिया। 1 अगस्त को वह रात में मदरसे के कमरा नंबर 15 में चाकू ले कर गया। यहाँ मोहम्मद अयान कुछ अन्य छात्रों के साथ सो रहा था। आरोपित भी जाकर मोहम्मद अयान के बगल में लेट गया और सबके गहरी नींद में आने का इंतज़ार करने लगा।

पुलिस की पूछताछ में आरोपित ने बताया कि जब उसे विश्वास हो गया कि सब लोग गहरी नींद में हैं तब उसने बिस्तर से अयान का मुँह और गर्दन जोर से दबा दिया। बिस्तर में दबा होने की वजह से अयान की चीख अन्य छात्र नहीं सुन पाए। इसी दौरान आरोपित ने साथ लाए चाकू से अयान के पेट में कई वार किए। काफी देर तक जब अयान के शरीर में कोई हलचल नहीं हुई तो आरोपित छात्र वहाँ से चुपके से निकल गया। निकलते हुए उसने बिस्तर से मृतक का शरीर ढक दिया।

आरोपित ने अपने कमरे में आकर अयान के खून से सने कपड़े उतारे और उन्हें सूटकेस में छिपा दिया। इसी दौरान आरोपित ने नए कपड़े पहने और अनजान बन कर घूमने लगा। शुरुआती पूछताछ में आरोपित ने पुलिस को इधर-उधर घुमाने की कोशिश की लेकिन बाद में उसने सब कुछ सच-सच उगल दिया। आरोपित बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर उसके खून से सने कपड़े बरामद कर लिए हैं। आगे की जाँच व अन्य जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

राहुल पाण्डेय
राहुल पाण्डेयhttp://www.opindia.com
धर्म और राष्ट्र की रक्षा को जीवन की प्राथमिकता मानते हुए पत्रकारिता के पथ पर अग्रसर एक प्रशिक्षु। सैनिक व किसान परिवार से संबंधित।

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जगन सरकार में हुई तिरुपति मंदिर के प्रसाद से छेड़छाड़, लड्डू में मिलाई जाती थी जानवर की चर्बी: CM चंद्रबाबू नायडू के दावे के...

चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि मंदिर के प्रसाद में घटिया घी का इस्तेमाल होता था जिसमें जानवर की चर्बी होती थी। उनकी सरकार आने के बाद मामले में संज्ञान लिया गया। अब ठेका नंदिनी ब्रांड को दिया गया है।

पेजर वालों को दफनाने गए, दूसरे ब्लास्ट में उड़ गए… लेबनान में अब वॉकी-टॉकी में धड़ाधड़ विस्फोट, इजरायल के हमले में फिर कई हिज़्बुल्लाह...

विस्फोट छोटे पैमाने पर थे, लेकिन पिछले दिन हुए हमलों से मेल खाते हैं। लेबनान की सरकारी न्यूज़ एजेंसी NNA ने दावा किया कि बेका क्षेत्र में 3 की मौत हुई है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -