दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में दो भाइयों को कथिततौर पर कुत्तों ने नोच-नोचकर मार डाला। इनमें एक भाई की उम्र 7 साल थी और दूसरे की महज 5 साल थी। घरवालों का आरोप है कि पहले लड़के के साथ हुई घटना पर नगर निगम ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। अब इस मामले में परिजनों की शिकायत लेकर जाँच की जा रही है।
Delhi | 2 siblings, aged 7 & 5 were killed allegedly in stray dog attack in 2 separate incidents in the Vasant Kunj area. 7-year-old boy went missing on 10th March & his body was recovered later with animal bite like injuries: Delhi Police
— ANI (@ANI) March 12, 2023
घटना रविवार (12 मार्च 2023) की है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, 5 साल का बच्चा पेशाब के लिए गया था। जिसके बाद उसके चचेरे भाई ने उसे कुत्तों से घिरा घायल पाया। अस्पताल ले जाते टाइम उसे मृत घोषित कर दिया गया। इससे पहले 10 मार्च को इसी बच्चे का बड़ा भाई (उम्र 7 साल) अचानक गायब हुआ था, बाद में उसका शव बरामद हुआ था और शरीर पर कुत्तों के काटने के निशान थे।
पुलिस ने शवों को फिलहाल पोस्टमार्टम से लिए अस्पताल में रखवा दिया है। दोनों बच्चों के शरीर पर कुत्तों के काटने के बहुत सारे निशान हैं। दूसरे बच्चे की मौत के बाद दिल्ली नगर निगम की गाड़ी इलाके में है।
Today, on 12th March, his 5-year-old brother was allegedly attacked while he went to attend nature’s call. His cousin found him lying injured, surrounded by strays. He was declared dead at the hospital. Case registered & Probe underway: Delhi Police
— ANI (@ANI) March 12, 2023
कुत्तों ने नोचकर 5 साल की बच्ची को मारा
बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में 5 साल की मासूम बच्ची पर आवारा कुत्ते के हमले की घटना सामने आई थी। कुत्ते के हमले के बाद बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जिसके बाद उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहाँ, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना था कि कुत्ते ने हमला करते हुए बच्ची की गर्दन पकड़ ली थी। इस दौरान, वहाँ मौजूद लोगों ने कुत्ते के चंगुल से बच्ची को छुड़ाने की काफी कोशिश की। लेकिन, कुत्ता बच्ची को नहीं छोड़ रहा था। हालाँकि, बाद में काफी मशक्कत के बाद उसने बच्ची को छोड़ दिया।
इसके बाद, लहूलुहान हालत में उसे नजदीकी सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहाँ देर रात तक उसका इलाज चल रहा था। मगर, अधिक खून बह जाने के कारण इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया।