पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में कई हिन्दू मंदिरों में तोड़फोड़ की खबर है। क्षतिग्रस्त मंदिरों की तादाद 5 बताई जा रही है। भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने एक्स/ट्विटर पर तोड़फोड़ से प्रभावित मंदिरों की तस्वीरें और वीडियो साझा की है। फुटेज में टोपी पहने कुछ लोगों को मंदिरों को नुकसान पहुँचाते देखा जा सकता है। रविवार (25 फरवरी 2024) की इस घटना से नाराज हिन्दू संगठनों ने अगले दिन विरोध प्रदर्शन किया है। उन्होंने हमलावरों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की माँग उठाई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार को घटी यह घटना हावड़ा जिले के बांकरा शहर की है। भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने इस हरकत की निंदा करते हुए अपने X हैंडल पर लिखा, “पिछली रात उपद्रवियों ने बाँकड़ा में 5 सनातनी मंदिरों में तोड़फोड़ की है। विरोध स्वरूप स्थानीय लोग रेल यातायात रोक रहे हैं। मैं हावड़ा के पुलिस कमिश्नर IPS प्रवीण कुमार त्रिपाठी और DGP पश्चिम बंगाल से इस घटना के दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का अनुरोध करता हूँ।”
Last night miscreants vandalised 5 Sanatani Temples at Bankra; Howrah.
— Suvendu Adhikari • শুভেন্দু অধিকারী (@SuvenduWB) February 26, 2024
The locals as a mark of protest are bolckading rail lines.
I am requesting Shri Praveen Kumar Tripathi (IPS); Commissioner of @hwhcitypolice and DGP @WBPolice to arrest the culprits as quickly as possible.… pic.twitter.com/mSyikSIEmS
सुवेंदु द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में मूर्तियाँ अस्त-व्यस्त हालात में दिखाई दे रहीं हैं। चंदन और फूल आदि बेतरबीब तरीके से बिखरे हैं। दूसरी तस्वीर में लोगों को रेलवे ट्रैक पर भगवा झंडों के साथ खड़े देखा जा सकता है। विरोध कर रहे इन लोगों में महिलाएँ और बच्चे भी शामिल हैं। तीसरे 1 मिनट 45 सेकेंड के वीडियो में टोपी पहने लोगों का एक पूरा ग्रुप दिख रहा है। इन सभी को रात में मंदिरों को नुकसान पहुँचाने की कोशिश करते देखा जा सकता है। माना जा रहा है कि तोड़फोड़ की यह घटना शब-ए-बारात के दौरान की है।
Last Night during Shab-e-Barat local Muslims of Domjur VS and parts of South Howrah VS vandalised local temples, local water taps . A handful of Rohingyas settled in that area.
— Subham. (@subhsays) February 26, 2024
From early morning today local hindus especially females started protesting* and blocked areas. pic.twitter.com/ZnL1nRTQ2U
हिंदुओं द्वारा विरोध-प्रदर्शन सोमवार (26 फरवरी 2024) को हुआ। सुवेंदु अधिकारी ने अपने एक अन्य ट्वीट में लोगों से हालात सामान्य करने और सार्वजनिक परिवहन के माध्यमों को न रोकने की अपील की है। उन्होंने उचित तरीके से विरोध की अपील करते हुए पश्चिम बंगाल पुलिस पर उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई में हीलाहवाली करने का भी आरोप लगाया है। सुवेंदु ने कहा कि पश्चिम बंगाल पुलिस की इसी कार्यशैली की वजह से बार-बार हिन्दुओं को निशाना बनाया जा रहा है। हालात तनावपूर्ण देखते हुए प्रभावित क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।