सोमवार (26 अगस्त, 2024) को बिहार के अररिया जिले के बताते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में कुछ लोगों ने एक व्यक्ति को जकड़ रखा है। बाद में पीड़ित के गुप्ताँग में लाल मिर्च डाल दी जाती है। पीड़ित द्वारा की जा रही रहम की अपील का आरोपितों पर कोई फर्क नहीं पड़ा। घटना रविवार (26 अगस्त, 2024) की है। अब पुलिस ने इस मामले में मोहम्मद सिफत नाम के आरोपित को गिरफ्तार किया है। वीडियो में दिख रहे अन्य लोगों की पहचान कर के गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना अररिया के थाना क्षेत्र इस्लामनगर की है। यहाँ रविवार को चोर होने के शक में कुछ लोगों ने एक 30 वर्षीय युवक को पकड़ लिया। इन्होंने पहले युवक की पिटाई की फिर उसके हाथ बाँध दिए। इसके बाद उन लोगों ने पीड़ित के मलद्वार में लाल मिर्च का पाउडर डाल दिया। पीड़ित युवक चीख कर रहम की भीख माँगता रहा लेकिन इसका आरोपितों पर कोई फर्क नहीं पड़ा। मलद्वार में मिर्च भरने के बाद पीड़ित को उसकी पैंट पहना दी गई।
आरोपी का नाम मोहम्मद सिफत है जिसे बिहार पुलिस ने पकड़ लिया है। अब आरजेडी-कांग्रेस के लोगो का मुँह में दही जम जाएगा। क्योंकि आरोपी मुस्लिम है।
— हरि मांझी (@HariManjhi) August 27, 2024
सच्चाई ये आरजेडी-कांग्रेस मुस्लिम तुष्टिकरण के नाम पर ऐसे गुंडों को खूब बढ़ावा देती है।
अब आरोपी मुस्लिम निकल गया तो RJD -Congress अब इस… https://t.co/89CWRJLpdQ
वीडियो में देखा जा सकता है की कुछ लोग पीड़ित को पुलिस के हवाले करने के लिए कह रहे हैं। हालाँकि इसका आरोपितों पर कोई फर्क नहीं पड़ा। उन्हीं में से एक आरोपित ने कहा, “पुलिस को देंगे तो वो छोड़ देगी।” इस वीडियो को RJD नेता तेजस्वी यादव ने शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन के तौर पर लिखा, “बिहार में तालिबान राज! बीजेपी/NDA बिहार में सत्ता में मौज से है इसलिए जातिवादी गोदी मीडिया मौन है। हम और हमारा दल दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के हक और हिस्सेदारी की बात करते है इसलिए जातिवादियों को हमारा शासन हमेशा जंगलराज नजर आता है।”
युवक के साथ अमानवीय कृत्य के वायरल वीडियो मामले में आरोपी गिरफ्तार@bihar_police @HaiTaiyaarHum @IPRDBihar @BiharHomeDept @ArariaPolice @Forbesganj01 @Araria @SimanchalNews @SAM_Seemanchal pic.twitter.com/hNpUtHEfZS
— Araria police (@ArariaP) August 27, 2024
वायरल वीडियो का संज्ञान पुलिस ने लिया है। पुलिस ने इस वीडियो के आधार पर थाना इस्लामनगर पर FIR दर्ज कर ली गई है। आरोपितों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 109 और 117 (4) के तहत कार्रवई की गई है। इस मामले में मंगलवार (27 अगस्त) को मुख्य आरोपित मोहम्मद सिफत को गिरफ्तार कर लिया गया है। मोहम्मद सिफत अररिया का ही रहने वाला है। मोहम्मद सिफत की गिरफ्तारी पर भाजपा कार्यकर्ता हरि माँझी ने तेजस्वी यादव पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि आरोपित का नाम सुन कर अब RJD और कॉन्ग्रेस का मुँह बंद हो जाएगा।
फ़िलहाल पुलिस मोहम्मद सिफत के अलावा वीडियो में दिख रहे अन्य आरोपितों की पहचान करा के गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है। जिस युवक के साथ इस अमानवीय घटना को अंजाम दिया गया है वो अररिया के सिमरहा थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। पीड़ित पर पहले भी चोरी के केस दर्ज बताए जा रहे हैं। उस पर बाइक चोरी की कोशिश का आरोप लगा कर अमानवीयता की गई थी। पीड़ित को पुलिस ने लगभग आधे घंटे थाने पर बिठाया था लेकिन कोई लिखित शिकायत न मिलने पर उसे छोड़ दिया गया था।