दिल्ली के टैक्सी ड्राइवर विशाल की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है। उसकी लाश दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे के पास नाले से मिली थी। इस मामले में पुलिस ने तसलीम, शाहरुख और आबिद को गिरफ्तार किया है। विशाल की हत्या 19 सितम्बर 2022 को हुई थी। वह सवारी छोड़ने राजस्थान के अलवर गया था।
रिपोर्ट्स में पुलिस के हवाले से बताया गया है कि टैक्सी मालिक हरविंदर सिंह ने 22 सितम्बर को अपने ड्राइवर विशाल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया था कि विशाल का मोबाइल फोन 19 सितम्बर की शाम से ही बंद है। पुलिस ने विशाल की तलाश शुरू की तो 26 सितम्बर को उसका शव दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे के पास मिला।
पुलिस ने हत्याकांड की पड़ताल शुरू की तो सबसे पहले अलवर के ही फिरोजपुर थाना क्षेत्र के रवा गाँव के रहने वाले तसलीम का नाम सामने आया। तसलीम को गिरफ्तार कर के पूछताछ की गई तो उसने हत्या और लूट की बात कबूल कर ली। साथ ही बताया कि उसके रवा का शाहरुख और हरियाणा नूँह का आबिद भी इसमें शामिल था। पुलिस ने इन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
#अलवर_पुलिस_सदैव_आपकी_सुरक्षा_हेतु_तत्पर
— Alwar Police (@AlwarPolice) October 3, 2022
पुलिस थाना नौगांवा, अलवर पुलिस की कार्यवाही।
हत्या व लूट के दो अन्य आरोपी गिरफ्तार।
(पूर्व में एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है।)#PoliceRajasthan #IgpJaipur pic.twitter.com/UXJpadfXOi
पूछताछ में तीनों ने बताया कि वे सवारी बनकर विशाल से अलवर में ही मिले थे। अलवर से 45 किलोमीर चलने पर फिरोजपुर के पास 2 आरोपितों ने टैक्सी रुकवाई और किराया देने के बहाने नीचे उत्तर गए। इस दौरान गाड़ी में ही बैठे एक अन्य आरोपित ने विशाल के सिर पर पीछे से लोहे की रॉड से वार किया, जिससे विशाल अचेत हो गया।
इसके बाद आरोपित विशाल को टैक्सी के पीछे डालकर घटनास्थल से कुछ दूरी पर स्थित नौगाँवा ले गए। यहाँ पर दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक नाले के पास पुलिया नंबर 82 पर रुक कर उन्होंने विशाल के सिर पर पत्थरों से वार कर उसकी हत्या कर दी। विशाल की लाश वहीं फेंक वे टैक्सी लेकर भाग गए।