Sunday, November 17, 2024
Homeविविध विषयअन्यडायरेक्टर ने सेक्स के लिए एडजस्टमेंट करने को कहा, प्रोड्यूसर ने रेप के लिए...

डायरेक्टर ने सेक्स के लिए एडजस्टमेंट करने को कहा, प्रोड्यूसर ने रेप के लिए साड़ी खींची: हिरोइन चार्मिला ने बताई मलयालम फिल्मों की एक और गंदी बात

अभिनेत्री ने आगे बताया, "उन्होंने मेरे असिस्टेंट के साथ भी यौन उत्पीड़न किया। एक पुरुष असिस्टेंट के साथ मारपीट की गई। जिस होटल में मैं ठहरी थी, वहाँ की रिसेप्शनिस्ट भी इसमें शामिल थी। एक ऑटो-रिक्शा ड्राइवर ने हमें बचाया। हालाँकि मैं बच गई, लेकिन उन्होंने उस फ़िल्म में काम कर रहे जूनियर आर्टिस्ट के साथ बलात्कार किया।"

निर्देशक हरिहरन के खिलाफ अभिनेत्री चार्मिला द्वारा लगाए गए आरोपों की अभिनेता विष्णु ने पुष्टि की है। विष्णु के अनुसार, निर्देशक ने उनसे पूछा था कि ‘क्या वह एडजस्ट करेंगी’? विष्णु ने बताया कि उन्हें चार्मिला से यह पूछने के निर्देश दिए गए थे कि क्या वह कुछ माँगों को पूरा करेंगी। जब चार्मिला ने मना तो विष्णु ने यह बात हरिहरन को बताई। आखिरकार, चार्मिला को फिल्म ‘परिणयम’ में निकाल दिया गया।

चार्मिला ने आरोप लगाया था कि निर्देशक हरिहरन ने उनसे पूछा कि क्या वह ‘एडजस्टमेंट’ (सेक्स के लिए तैयार होने के संदर्भ में) के लिए तैयार हैं। चार्मिला ने कहा, “उन्होंने मेरे दोस्त और अभिनेता विष्णु से पूछा कि क्या मैं एडजस्टमेंट के लिए तैयार हूँ। चूँकि, मैंने ‘नहीं’ कहा, इसलिए हरिहरन ने हम दोनों को अपनी फिल्म ‘परिणयम’ से हटा दिया।”

उन्होंने सन 1997 में आई फिल्म ‘अर्जुनन पिल्लयम अंचू मक्कलम’ के सेट पर हुई एक भयानक घटना का भी जिक्र किया। इसको लेकर अभनेत्री ने दावा किया कि सेट पर उनकी सहयोगी के साथ रेप और उनके साथ मारपीट क की गई थी। चार्मिला ने बताया कि निर्माता एमपी मोहनन और प्रोडक्शन मैनेजर दोनों ने उनकी साड़ी खींचकर रेप की कोशिश की थी।

35 से ज़्यादा मलयालम फ़िल्मों में काम कर चुकी चार्मिला ने बताया, “साल 1997 में ‘अर्जुनन पिल्लयम अंजु मक्कलम’ की शूटिंग के दौरान निर्माता एमपी मोहनन, प्रोडक्शन मैनेजर शानमुखन और उनके दोस्तों ने मेरे साथ सामूहिक बलात्कार करने की कोशिश की थी। मैं किसी तरह होटल के कमरे से भागने में कामयाब रही। उन्होंने मेरी साड़ी उतारने की कोशिश की।”

ऑनमनोरमा की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेत्री ने आगे बताया, “उन्होंने मेरे असिस्टेंट के साथ भी यौन उत्पीड़न किया। एक पुरुष असिस्टेंट के साथ मारपीट की गई। जिस होटल में मैं ठहरी थी, वहाँ की रिसेप्शनिस्ट भी इसमें शामिल थी। एक ऑटो-रिक्शा ड्राइवर ने हमें बचाया। हालाँकि मैं बच गई, लेकिन उन्होंने उस फ़िल्म में काम कर रहे जूनियर आर्टिस्ट के साथ बलात्कार किया।”

उन्होंने यह भी बताया कि निर्देशक हरिहरन ने उनसे पूछा कि क्या वह ‘एडजस्टमेंट’ (सेक्स के लिए तैयार होने के संदर्भ में) के लिए तैयार हैं। चार्मिला ने कहा, “उन्होंने मेरे दोस्त और अभिनेता विष्णु से पूछा कि क्या मैं एडजस्टमेंट के लिए तैयार हूँ। चूँकि, मैंने ‘नहीं’ कहा, इसलिए हरिहरन ने हम दोनों को अपनी फिल्म ‘परिणयम’ से हटा दिया।”

अभिनेत्री ने कहा, “मैंने चार भाषाओं में काम किया है। ऐसी समस्याएँ मुख्य रूप से मलयालम उद्योग में हैं।” चार्मिला ने कहा कि वह शिकायत करने के लिए आगे नहीं आना चाहती थीं, क्योंकि उनका एक बेटा भी है। चार्मिला ने स्वीकार किया कि अनुचित माँगों को पूरा करने से इनकार करने के कारण उन्हें कम फिल्में आदि ऑफर की जा रही हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत का AAP से इस्तीफा: कहा- ‘शीशमहल’ से पार्टी की छवि हुई खराब, जनता का काम करने की जगह...

दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत ने अरविंद केजरीवाल एवं AAP पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकार पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

क्या है ऑपरेशन सागर मंथन, कौन है लॉर्ड ऑफ ड्रग्स हाजी सलीम, कैसे दाऊद इब्राहिम-ISI के नशा सिंडिकेट का भारत ने किया शिकार: सब...

हाजी सलीम बड़े पैमाने पर हेरोइन, मेथामफेटामाइन और अन्य अवैध नशीले पदार्थों की खेप एशिया, अफ्रीका और पश्चिमी देशों में पहुँचाता है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -