Monday, November 18, 2024
Homeदेश-समाज'चर्च में जाकर बताओ ये सब…' : अहमदाबाद के कार्निवल में घूम-घूम कर दिया...

‘चर्च में जाकर बताओ ये सब…’ : अहमदाबाद के कार्निवल में घूम-घूम कर दिया जा रहा था क्रिसमस पर ज्ञान, हिंदू कार्यकर्ताओं ने हड़काया, सांता क्लॉज लगाने लगा- जय श्रीराम के नारे

हिंदू संगठनों के हाथ लगने के बाद सांता क्लॉज की ड्रेस पहने शख्स ने भी जय श्रीराम और हर-हर महादेव का नारा लगाया। एक वीडियो में उसे जय श्रीराम बोलते भी देखा जा सकता है।

गुजरात के अहमदाबाद के कांकरिया कार्निवल में सांता क्लॉज की ड्रेस पहनकर पहुँचे कुछ लोगों को हिंदू संगठनों ने पकड़ लिया और उन्हें जमकर पीटा। संगठन ने बताया कि वो लोग कार्यक्रम में ईसाई धर्म का प्रचार कर रहे थे। ऐसे में उन्होंने उनको रोका और कहा कि ये सब चर्च में किया जाए। हिंदू संगठन के हत्थे चढ़ने के बाद यहाँ सांता बन घूम रहे एक आदमी ने जय श्रीराम और हर-हर महादेव के नारे भी लगाए।

घटना रविवार 30 दिसंबर की है। हिंदू संगठनों का आरोप है कि कुछ लोग सांता की ड्रेस पहने आए और धर्मांतरण की गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे। स्थानीयों ने बताया कि ये सब बीते कुछ दिन से हो रहा था। ये लोग आते थे और कुछ मिशनरी की किताबें देकर ईसाई धर्म का प्रचार करते थे। जैसे ही संगठनों को इसका पता चला वह मौके पर आए और दोनों पक्षों में झड़प हो गई। सफाई में कहा गया कि वो लोग सिर्फ क्रिसमस के बारे में लोगों को बता रहे थे। जिस पर हिंदू संगठनों ने कहा कि वो ये सब चर्च में जाकर करें।

घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है। इसमें सांता क्लॉस की ड्रेस पहने शख्स का पीछा करते कुछ लोगों को देखा जा सकता है। स्थानीयों का कहना है कि ये सब केवल लोगों का ब्रेनवॉश करने के लिए किया जा रहा था।

विश्व हिंदू परिषद के एक प्रवक्ता ने इस मामले के बारे में दिव्य भास्कर को बताया, “कांकरिया कार्निवल के गेट के पास चार दिनों से सांता क्लॉज के वेश में कुछ लोग ईसाई धर्म का प्रचार करने वाली किताबें बाँटकर और ईसाई धर्म के बारे में समझाकर धर्मांतरण की गतिविधि को बढ़ावा दे रहे थे। मामला सामने आते ही विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुँच गए और सरकारी कार्यक्रम के दौरान चल रहे धर्मांतरण की गतिविधियों को रुकवा दिया।”

बताया जा रहा है कि हिंदू संगठनों के हाथ लगने के बाद सांता क्लॉज की ड्रेस पहने शख्स ने भी जय श्रीराम और हर-हर महादेव का नारा लगाया। एक वीडियो में उसे जय श्रीराम बोलते भी देखा जा सकता है।

मालूम हो कि ये घटना जिस कांकरिया कार्निवल उत्सव की है वो दिसंबर में अंतिम सप्ताह में हर साल कांकरिया नदी के पास होता है। इसका आयोजन अहमदाबाद नगर निगम द्वारा कराया जाता है। इस साल 25 दिसंबर को इसकी शुरूआत हुई थी। मंत्री भूपेंद्र पटेल ने इसका उद्घाटन किया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -