Sunday, September 8, 2024
Homeदेश-समाज'चर्च में जाकर बताओ ये सब…' : अहमदाबाद के कार्निवल में घूम-घूम कर दिया...

‘चर्च में जाकर बताओ ये सब…’ : अहमदाबाद के कार्निवल में घूम-घूम कर दिया जा रहा था क्रिसमस पर ज्ञान, हिंदू कार्यकर्ताओं ने हड़काया, सांता क्लॉज लगाने लगा- जय श्रीराम के नारे

हिंदू संगठनों के हाथ लगने के बाद सांता क्लॉज की ड्रेस पहने शख्स ने भी जय श्रीराम और हर-हर महादेव का नारा लगाया। एक वीडियो में उसे जय श्रीराम बोलते भी देखा जा सकता है।

गुजरात के अहमदाबाद के कांकरिया कार्निवल में सांता क्लॉज की ड्रेस पहनकर पहुँचे कुछ लोगों को हिंदू संगठनों ने पकड़ लिया और उन्हें जमकर पीटा। संगठन ने बताया कि वो लोग कार्यक्रम में ईसाई धर्म का प्रचार कर रहे थे। ऐसे में उन्होंने उनको रोका और कहा कि ये सब चर्च में किया जाए। हिंदू संगठन के हत्थे चढ़ने के बाद यहाँ सांता बन घूम रहे एक आदमी ने जय श्रीराम और हर-हर महादेव के नारे भी लगाए।

घटना रविवार 30 दिसंबर की है। हिंदू संगठनों का आरोप है कि कुछ लोग सांता की ड्रेस पहने आए और धर्मांतरण की गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे। स्थानीयों ने बताया कि ये सब बीते कुछ दिन से हो रहा था। ये लोग आते थे और कुछ मिशनरी की किताबें देकर ईसाई धर्म का प्रचार करते थे। जैसे ही संगठनों को इसका पता चला वह मौके पर आए और दोनों पक्षों में झड़प हो गई। सफाई में कहा गया कि वो लोग सिर्फ क्रिसमस के बारे में लोगों को बता रहे थे। जिस पर हिंदू संगठनों ने कहा कि वो ये सब चर्च में जाकर करें।

घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है। इसमें सांता क्लॉस की ड्रेस पहने शख्स का पीछा करते कुछ लोगों को देखा जा सकता है। स्थानीयों का कहना है कि ये सब केवल लोगों का ब्रेनवॉश करने के लिए किया जा रहा था।

विश्व हिंदू परिषद के एक प्रवक्ता ने इस मामले के बारे में दिव्य भास्कर को बताया, “कांकरिया कार्निवल के गेट के पास चार दिनों से सांता क्लॉज के वेश में कुछ लोग ईसाई धर्म का प्रचार करने वाली किताबें बाँटकर और ईसाई धर्म के बारे में समझाकर धर्मांतरण की गतिविधि को बढ़ावा दे रहे थे। मामला सामने आते ही विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुँच गए और सरकारी कार्यक्रम के दौरान चल रहे धर्मांतरण की गतिविधियों को रुकवा दिया।”

बताया जा रहा है कि हिंदू संगठनों के हाथ लगने के बाद सांता क्लॉज की ड्रेस पहने शख्स ने भी जय श्रीराम और हर-हर महादेव का नारा लगाया। एक वीडियो में उसे जय श्रीराम बोलते भी देखा जा सकता है।

मालूम हो कि ये घटना जिस कांकरिया कार्निवल उत्सव की है वो दिसंबर में अंतिम सप्ताह में हर साल कांकरिया नदी के पास होता है। इसका आयोजन अहमदाबाद नगर निगम द्वारा कराया जाता है। इस साल 25 दिसंबर को इसकी शुरूआत हुई थी। मंत्री भूपेंद्र पटेल ने इसका उद्घाटन किया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

ग्रामीण और रिश्तेदार कहते थे – अनाथालय में छोड़ आओ; आज उसी लड़की ने माँ-बाप की बेची हुई जमीन वापस खरीद कर लौटाई, पेरिस...

दीप्ति की प्रतिभा का पता कोच एन. रमेश को तब चला जब वह 15 वर्ष की थीं और उसके बाद से उन्होंने लगातार खुद को बेहतर ही किया है।

शेख हसीना का घर अब बनेगा ‘जुलाई क्रांति’ का स्मारक: उपद्रव के संग्रहण में क्या ब्रा-ब्लाउज लहराने वाली तस्वीरें भी लगेंगी?

यूनुस की अगुवाई में 5 सितंबर 2024 को सलाहकार परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इसे "जुलाई क्रांति स्मारक संग्रहालय" के रूप में परिवर्तित किया जाएगा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -