Sunday, December 22, 2024
Homeदेश-समाजतरावीह की नमाज पढ़कर आया घर, मीट नहीं बना था तो बीवी की ही...

तरावीह की नमाज पढ़कर आया घर, मीट नहीं बना था तो बीवी की ही काट दी गर्दन: माँ को बचाने आईं बेटियों को भी पीटा, अलीगढ़ की घटना

मृतका की बड़ी बेटी के मुताबिक सगीर ने उसकी अम्मी के बाल खींचे और थप्पड़ मारे। जब बेटियों ने अपनी माँ को बचाने का प्रयास किया तो आरोपित ने उन्हें भी पीटा। कुछ देर बाद बेटियों ने अपनी माँ का खून बहते देखा।

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक व्यक्ति ने मीट नहीं बनाने पर अपनी बीवी को गला रेत कर मार डाला। आरोपित का नाम सगीर है। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मृतका का नाम गुड्डो है। वह 3 बच्चियों की माँ थी। बच्चियों ने माँ को बचाने की कोशिश की तो सगीर ने उन्हें भी पीटा। बीवी का गला काटने से पहले सगीर रमजान में तरावीह की नमाज पढ़कर घर आया था। घटना रविवार (26 मार्च 2023) की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला रोरावर थाना क्षेत्र के महबूब नगर का है। सगीर का निकाह 10 साल पहले गुड्डो से हुआ था। उनकी 3 बेटियाँ हैं। जिनकी उम्र क्रमशः 8, 6 और 3 वर्ष है। सगीर प्राइवेट नौकरी करता है। मृतका की बड़ी बेटी ने बताया कि रविवार को उसके अब्बू बाहर से आए और खाने के बारे में पूछा। जवाब में उसकी अम्मी ने अंडा करी बनाने की बात कही।

आरोप है कि सगीर मीट खाना चाहता था। वह अपनी बीवी से नाराज होकर उस पर चिल्लाने लगा। गुड्डो ने उससे कहा कि अगर वह रात में मीट लेने बाहर जाती तो खाना बनने में देरी होती। लेकिन इसका सगीर पर कोई फर्क नहीं पड़ा और वह अपनी बीवी को पीटने लगा। मृतका की बड़ी बेटी के मुताबिक सगीर ने उसकी अम्मी के बाल खींचे और थप्पड़ मारे। जब बेटियों ने अपनी माँ को बचाने का प्रयास किया तो आरोपित ने उन्हें भी पीटा।

कुछ देर बाद गुड्डो की बेटियों ने अपनी माँ का खून बहते देखा। उनका आरोप है कि सगीर ने उनकी अम्मी के गर्दन पर चाकू मारे थे। पीड़िता काफी तड़प रही थी। ये देख कर तीनों बेटियाँ रोने लगीं। बच्चियों की आवाज सुनकर आस-पास के लोग जमा हुए। उन्होंने सगीर को पकड़ लिया और पुलिस बुला ली। गुड्डो को घायल अवस्था में अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतका की भाभी ने बताया कि सगीर तरावीह की नमाज पढ़कर आया था। फ़िलहाल तीनों बच्चियाँ अपने नाना के यहाँ हैं। मृतका गुड्डो के अब्बा की तहरीर पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। आरोपित द्वारा हत्या में प्रयोग किया गया चाकू भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव मृतका के मायके वालों को सौंप दिया गया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -