Sunday, November 17, 2024
Homeदेश-समाजमुस्लिमों ने मुस्लिम पर ही करवाई ईशनिंदा की FIR, जिस पर पैगंबर मुहम्मद के...

मुस्लिमों ने मुस्लिम पर ही करवाई ईशनिंदा की FIR, जिस पर पैगंबर मुहम्मद के अपमान का आरोप वो 12वीं का छात्र: AMU का मामला

आरोप है कि जब शिकायतकर्ता ने गलत बातें बोल रहे छात्र को रोका तो आरोपित गंदी-गंदी गालियाँ देने लगा। साथ ही उसने धमकी दी, "तुम लोगों से जो हो कर लेना। मैं ऐसा ही बोलूँगा।"

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में मुस्लिमों के पैगंबर मोहम्मद की शान में गुस्ताखी के आरोप में FIR दर्ज की गई है। इस बार आरोप कक्षा 12 में पढ़ने वाले एक मुस्लिम छात्र पर लगा है। आरोपित छात्र ‘अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी’ (AMU) के स्कूल में पढ़ता है जो खुद को नास्तिक बताता है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ FIR दर्ज कर के जाँच कर रही है। घटना मंगलवार (12 दिसंबर, 2023) की है। शिकायतकर्ता ने ऑपइंडिया से बातचीत में बताया है कि आरोपित छात्र आदतन मुस्लिम विरोधी है।

यह मामला अलीगढ़ के थाना क्षेत्र सिविल लाइंस का है। यहाँ 12 दिसंबर, 2023 को AMU में पढ़ने वाले और मूलतः कासगंज निवासी छात्र ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायतकर्ता भी यहीं 12वीं का छात्र है जो मूल रूप से बिजनौर का रहने वाला है। शिकायत में बताया गया है कि मंगलवार को शिकायकर्ता अपने कुछ साथियों के साथ AMU के अल्लामा इकबाल हॉस्टल में मौजूद था। तभी वहाँ आरोपित छात्र पहुँचा और इस्लाम के खिलाफ गलत बातें करना लगा। आरोप यह भी है कि छात्र ने मुहम्मद पैगंबर के खिलाफ भी बेहद गलत बातें बोली हैं।

आरोप है कि जब शिकायतकर्ता ने गलत बातें बोल रहे छात्र को रोका तो आरोपित गंदी-गंदी गालियाँ देने लगा। साथ ही उसने धमकी दी, “तुम लोगों से जो हो कर लेना। मैं ऐसा ही बोलूँगा।” शिकायतकर्ता ने छात्र द्वारा बोले गए इन शब्दों को अपनी महज़बी भावनाओं को चोट पहुँचाने वाला बताया है। आरोपित पर कड़ी कार्रवाई की माँग भी की गई है। पुलिस ने इस शिकायत पर आरोपित छात्र पर 295A, 504 और 506 के तहत FIR दर्ज कर ली है। आरोपित और शिकायतकर्ता दोनों ही AMU के छात्र और मुस्लिम समुदाय से हैं। ऑपइंडिया के पास FIR कॉपी मौजूद है।

‘हमने नहीं की आरोपित की पिटाई’: शिकायतकर्ता

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में आरोप लगा है कि शिकायतकर्ता छात्र ने अपने साथियों के साथ मिल कर ईशनिंदा के नाम पर आरोपित की पिटाई की है। हालाँकि, शिकायतकर्ता ने ऑपइंडिया से बात करते हुए कहा कि ये खबरें आधारहीन हैं और किसी ने भी आरोपित छात्र की पिटाई नहीं की है। शिकायतकर्ता ने इसके सबूत के तौर पर हॉस्टल के सभी CCTV रिकॉर्ड मौजूद होने का दावा किया। जब हमने पूछा कि क्या आरोपित छात्र द्वारा की गई ‘नबी के शान में गुस्ताखी’ के कोई सबूत हैं तो शिकायतकर्ता ने ‘नहीं’ में जवाब दिया।

शिकायतकर्ता ने हमें बताया कि जिस छात्र पर ईशनिंदा का आरोप लगा है वो आदतन मुस्लिम विरोधी है। हमें बताया गया कि आरोपित छात्र इस से पहले भी मुस्लिमों और उनकी आस्थाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणियाँ कर चुका है। शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि आरोपित अन्य छात्रों से खुद को नास्तिक बताया करता है। FIR दर्ज कराने वाले का कहना है कि इस बारे में कोई भी अन्य बयान उनके प्रिंसिपल अल्वी जारी करेंगे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -