Monday, November 18, 2024
Homeदेश-समाज'दोस्त' की मौत के बाद खाने के लाले, बच्चों की पढ़ाई भी छूटी: बुनकर...

‘दोस्त’ की मौत के बाद खाने के लाले, बच्चों की पढ़ाई भी छूटी: बुनकर परिवार से निभाया वादा भूल गए आमिर खान, फोन भी नहीं लगता

उस बुनकर का नाम था कमलेश कोरी, जिनकी कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मौत हो गई। ये परिवार चंदेरी से 4 किलोमीटर दूर प्राणपुर में रहता है, जहाँ की झोंपड़ी में कमलेश कोरी की 50 वर्षीय पत्नी कमला बाई रहती हैं।

मध्य प्रदेश के अशोकनगर स्थित चंदेरी में एक ऐसा परिवार है, जिससे कई वादे कर के आमिर खान भूल गए। आज इस परिवार को खाने के लाले पड़े हैं। दिसंबर 2009 में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘3 इडियट्स’ तो आपको याद ही होगी। यहाँ एक बुनकर को उन्होंने अपना ‘दोस्त’ बनाया था। साथ ही निशानी के तौर पर एक अंगूठी भी दी थी, जिस पर ‘AK’ लिखा हुआ था। उनके घर खाना खाया था और फोन कर के कहा था, “जब भी ज़रूरत हो, इस दोस्त को याद करना।”

उस बुनकर का नाम था कमलेश कोरी, जिनकी कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मौत हो गई। ये परिवार चंदेरी से 4 किलोमीटर दूर प्राणपुर में रहता है, जहाँ की झोंपड़ी में कमलेश कोरी की 50 वर्षीय पत्नी कमला बाई रहती हैं। उनके साथ उनका 9 साल का बेटा आशीष, 12 वर्ष की बेटी करिश्मा और 21 साल की संतोषी भी रहती है। संतोषी की मानसिक हालत स्वस्थ नहीं है। कमलेश कोरी की एक बेटी रामवती की शादी हो चुकी है। आर्थिक तंगी की वजह से आशीष और करिश्मा स्कूल भी नहीं जाते।

करीना कपूर ने कुछ दिनों पहले चंदेरी की एक साड़ी में सोशल मीडिया पर तस्वीर भी डाली थी। ये 6000 रुपए की थी, लेकिन आमिर खान ने कमलेश कोरी से इसे 25,000 रुपए देकर खरीदा था। साँस की बीमारी से पीड़ित कमलेश कोरोना की मार बर्दाश्त नहीं कर पाए और 31 मई, 2021 को चल बसे। इलाज का अभाव भी इसका कारण था। लॉकडाउन ने परिवार की आय के सारे द्वार बंद कर दिए। तब 9 साल की रही संतोषी के इलाज का आमिर खान ने वादा किया था, लेकिन आज 13 वर्षों बाद भी उन्होंने इस परिवार की कोई सुध नहीं ली।

‘दैनिक भास्कर’ की खबर के अनुसार, आमिर खान के दिए नंबर पर जब इस परिवार ने फोन किया तो नहीं लगा। कमला बाई का कहना है कि अगर आमिर खान अपना वादा निभाते हुए मदद कर दें तो न सिर्फ उनकी बेटी का इलाज हो जाएगा, बल्कि बच्चे पढ़-लिख भी लेंगे। उम्र ज्यादा होने के बावजूद वो कभी साड़ी तो कभी बीड़ी बना कर परिवार का गुजर-बसर कर रही हैं। आमिर खान का दिया एक कागज है पास में, जिसमें उनके हस्ताक्षर के साथ लिखा है – ‘मेरी शुभकामनाएँ हमेशा आपके साथ हैं। बहुत बहुत प्यार!’

आमिर खान और करीना कपूर ‘3 इडियट्स’ की शूटिंग के दौरान साड़ी की बुनाई देखने उनके घर आए थे। एक बार आमिर खान के बुलावे पर कमलेश कोरी मुंबई गए थे, लेकिन थोड़ी आर्थिक मदद के सिवा और कुछ नहीं मिला। अंगूठी देते हुए आमिर ने लिखा था कि ये मेरी निशानी है, जो हमेशा आपको मेरी याद दिलाएगी। मुंबई में आमिर खान के साथ चंदेरी के बुनकरों के लिए एक शोरूम खोलने की भी बात हुई थी, लेकिन आज तक इस पर काम नहीं हुआ। अभिनेता आज भी इस परिवार के लिए ‘अनरिचेबल’ हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -