Saturday, November 23, 2024
Homeदेश-समाजअसम में आतंकी अजमल हुसैन गिरफ्तार, बांग्लादेशी आतंकियों को घर में देता था पनाह:...

असम में आतंकी अजमल हुसैन गिरफ्तार, बांग्लादेशी आतंकियों को घर में देता था पनाह: अलकायदा से जुड़े अब तक 38 दबोचे जा चुके हैं

हुसैन ने खुद इस बात को माना है कि वह गुवाहाटी में अपने ठिकाने पर बांग्लादेशी जिहादियों को शरण दे रहा था, वहीं उसने असम के बारपेटा जिले में अलकायदा से ट्रेनिंग ली थी।

असम पुलिस ने अलकायदा के एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है। उसे बुधवार (31 अगस्त, 2022) को पुलिस ने पकड़ा था। लंबी पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। आरोप है कि उसने गुवाहाटी में अपने एक अड्डे पर बांग्लादेशी आतंकी को पनाह दी थी। इसकी गिरफ़्तारी के बाद AQIS और ABT के गिरफ्तार आतंकियों की संख्या 38 हो गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स’ के अनुसार असम के गोलपाड़ा जिले के एसपी ने बताया कि संदिग्ध आतंकी को गुरुवार (1 सितंबर ,2022) को अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा, “पूछताछ के दौरान, उसने एक्यूआईएस/एबीटी का सदस्य होने की बात कबूल की। ​​उसने अपने घर में बांग्लादेशी नागरिकों को पनाह दी थी, जो पहले से ही अलकायदा और एबीटी के सदस्य हैं।”

बता दें पिछले लंबे समय से ही अलकायदा भारतीय उपमहाद्वीप (AQIS) और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) इस क्षेत्र में सक्रियता दिखा रही हैं। इससे पहले भी सुरक्षा बलों की टीम ने इन आतंकी संगठनों के 37 गुर्गों को गिरफ्तार किया था। बुधवार को पकड़े गए संदिग्ध आतंकी का नाम अजमल हुसैन बताया जा रहा है।

असम पुलिस ने संदिग्ध आतंकी अजमल हुसैन को मटिया थाना मामला संख्या 105/22 यू/एस 121/121(ए)/120(बी) में गिरफ्तार किया। वहीं इस पर आईपीसी आरडब्ल्यू की धारा 18/18(बी)/19/20 यूए भी लगाई गई। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि हुसैन ने खुद इस बात को माना है कि वह गुवाहाटी में अपने ठिकाने पर बांग्लादेशी जिहादियों को शरण दे रहा था, वहीं उसने असम के बारपेटा जिले में अलकायदा से ट्रेनिंग ली थी।

गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार (29 अगस्त 2022) को असम पुलिस ने बारपेटा जिले में अल-कायदा भारतीय उपमहाद्वीप (AQIS) और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) से अन्य 2 संदिग्ध लोगों को भी गिरफ्तार किया है। इन दोनों की पहचान मोरनोई थाना क्षेत्र के टीलापारा नतून मस्जिद (Tilapara Natun Mosque) के इमाम अब्दुस सुभान और जलालुद्दीन शेख के रूप में हुई हैं।

फिलहाल असम पुलिस अधिकारी आतंकी गतिविधियों के संदर्भ में राज्य के कई छोटे-बड़े मदरसों और मस्जिदों ध्वस्त करने का अभियान चला रहे हैं। इसी क्रम में असम के बारपेटा जिले के ढकलियापारा में स्थित शेखुल हिंद महमूदुल हसन जमीउल हुडा इस्लामिक अकादमी नाम के एक मदरसे को सोमवार को बारपेटा जिले के जिला प्रशासन और पुलिस ने ध्वस्त कर दिया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मुस्लिम लड़की और हिन्दू लड़के ने की मंदिर में शादी, अब्बू ने ‘दामाद’ पर ही करवा दी रेप की FIR: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने...

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक हिन्दू युवक को मुस्लिम लड़की से शादी करने के आधार पर जमानत दे दी। लड़के पर इसी लड़की के अपहरण और रेप का मामला दर्ज है।

कॉन्ग्रेस प्रवक्ता ने दिखानी चाही PM और गौतम अडानी की तस्वीर, दिखा दी अडानी और रॉबर्ट वाड्रा की फोटो: पैनलिस्ट ने कहा, ये ‘जीजा...

शो में शामिल OnlyFact India के संस्थापक विजय पटेल ने मजाक में कहा, "यह फोटो मोदी जी के साथ नहीं, जीजा जी (राहुल गाँधी के बहनोई) के साथ है।"
- विज्ञापन -