असम में नागाँव जिले के राहा शहर में दिल दहला देने वाली वारदात हुई। वहाँ गुरुवार (22 अप्रैल 2021) को कथित तौर पर 12 साल की कार्बी लड़की को जला दिया गया।
टाइम 8 की रिपोर्ट के मुताबिक, बच्ची एक घर में काम करती थी और घर के मालिक से जल्दी घर जाने की इजाजत माँग रही थी। लेकिन, घर के मालिक ने इससे इनकार कर दिया और इसके बाद आरोपित ने नाबालिग पर मिट्टी का तेल डालकर उसे जिंदा जला दिया। सोशल मीडिया पर बताया जा रहा है कि यह घटना गुरुवार दोपहर 2 बजे की है।
बताया जा रहा है कि मृतक बच्ची सुमिला रॉन्गंगपी बीते 5 साल से आरोपित मालिक के घर पर काम कर रही थी।
इस संबंध में नागाँव पुलिस ने दो संदिग्धों प्रकाश बोर्थाकुर और उसके बेटे नयनमोनी बोर्थाकुर को गिरफ्तार किया है। यह भी बताया गया कि वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में फास्ट ट्रैक जाँच की जा रही है।
Fast track investigation is going under supervision of senior officers.Two suspected accussed have already been arrested. We will ensure speedy completion of investigation and submission of chargesheet.
— Nagaon Police (@nagaonpolice) April 23, 2021
वहीं इस घटना पर रोष व्यक्त करते हुए कार्बी स्टूडेंट्स यूनियन ने कहा, “हम कार्बी लड़की की निर्दयतापूर्वक हत्या की कड़ी निंदा करते हैं। वह असम के मोरीगाँव के रोहा में अपने एम्प्लॉयर के यहाँ बीते 5 साल से काम कर रही थी। हम आरोपित को मौत की सजा और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की माँग करते हैं। अगर असम सरकार दोषियों को सजा नहीं दिला पाती है तो हम कानूनी लड़ाई लड़ेंगे।”
इस मामले में असम के पुलिस महानिदेशक ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि लड़की जिसके यहाँ काम करती थी, उसने इसे आत्महत्या बताया है। फिलहाल यह संदिग्ध है कि लड़की की हत्या कर उसे जलाया गया है।
As per her employer, the girl committed suicide.
— DGP Assam (@DGPAssamPolice) April 23, 2021
However, after initial inspection, it is suspected that she was murdered and then burnt.
She was also underage to be working as a domestic help.
Therefore, two accused were taken in to custody immediately.
Investigation is on.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार इस मामले में पुलिस अधीक्षक गौरव अभिजीत दिलीप ने जानकारी दी, “हमें एम्प्लॉयर से शुरुआती जानकारी मिली है कि मृतक लड़की ने आत्महत्या की है। प्रारंभिक जाँच के बाद हमारी टीम ने उसके दावे को संदिग्ध पाया है। “
पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि लड़की के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। सोशल मीडिया पर मृतक लड़की की कथित तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें वह घुटने के बल सिर को जमीन पर टेके हुए है। इसके अलावा तस्वीरों में एक प्लास्टिक जार और माचिस भी देखी जा सकती है।