केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Ajay mishra teni) से रंगदारी माँगने का मामला प्रकाश में आय़ा है। इस मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने पाँच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से चार को यूपी के नोएडा और एक को दिल्ली से अरेस्ट किया गया।
ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी की ओर शिकायत की गई थी कि उनके कर्मचारियों को रंगदारी के लिए फोन कॉल्स आए थे। इस मामले में नई दिल्ली जिले में एक FIR दर्ज की गई है। कॉल करने वाले पाँचों को गिरफ्तार किया गय़ा है।
Received a complaint from (MoS Home Ajai Misra Teni’s) the staff that he received phone calls for money. An FIR was lodged in New Delhi district; 5 persons – 4 from Noida and 1 from Delhi have been arrested for making extortion calls: Delhi Police
— ANI (@ANI) December 24, 2021
केंद्रीय राज्य मंत्री के पर्सनल असिस्टेंट ने शिकायत की थी कि मिश्रा को ब्लैकमेल करने की कोशिश करते हुए कुछ लोगों ने फोन कर पैसे देने की डिमांड की थी। हालाँकि, यह स्पष्ट नहीं है कि ब्लैकमेलिंग का यह मामला कब से चल रहा था और किस बात को लेकर पैसे माँगे गए। फिलहाल पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।
उल्लेखनीय है कि लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur kheeri violence) के मामले में केंद्रीय राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा आरोपित हैं। विपक्ष लगातार उनके इस्तीफे की माँग कर रहा है। 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में हुई घटना में 8 लोगों की मौत हो गई थी। आशीष मिश्रा पर आरोप लगा था कि उन्होंने अपनी गाड़ी किसानों पर चढ़ा दी थी।