टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के अनुसार, आरोपित का नाम अफसान है। उसी पर ट्रेन को डिरेल करने की साजिश रचने का आरोप है। कहा जा रहा है कि अगर 20 अगस्त की सुबह 7:45 बजे तलासपुर गाँव से गुजरते हुए थर्ड लाइन पर मालगाड़ी की स्पीड कम नहीं होती तो हादसा हो सकता था। गनीमत ये रही कि उस समय मालगाड़ी की स्पीड कम थी और व्हील के ट्रेन से टकराते ही इमरजेंसी ब्रेक लगाने से ट्रेन रुक गई।
#BreakingNow: अलीगढ़ में ट्रेन को डिरेल करने की साजिश का खुलासा.. पटरी पर एलॉय व्हील रखने वाले शख्स की पहचान हुई, अफसान नाम के युवक पर ट्रेन को डिरेल करने की साजिश का आरोप@jyotimishra999 #Aligarh #Railway #UPPolice pic.twitter.com/gNWFRRZv7X
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) August 22, 2024
बाद में इस घटना की जानकारी सुरक्षाकर्मियों को दी गई और फिर पड़ताल शुरू हुई। आरपीएफ के एएसआई धीरज ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचकर सब देखा तो उन्हें मौके पर से बाइक का एलॉय व्हील एक प्लास्टिक के बोरे में भरा पड़ा मिला। इसके साथ ही ट्रैक के पास कुछ टूटे हुए टुकड़े भी मिले। बाद में रिपोर्ट तैयार करके उच्च अधिकारियों को भेजी गई जिसके बाद घटना करने वालों की तलाश शुरू हुई।
अंदाजा लगाया गया कि ये काम किसी बाइक चोरी करने वाली गैंग का हो सकता है जिन्हें बाइक के टुकड़े करके बेचना हो और वो चाहते हों कि इसके टायर के भी टुकड़े हो जाए। हालाँकि बाद में इस मामले में अफसान का नाम सामने आया। रिपोर्ट में अफसान को कैलपुर का निवासी बताया जा रहा है। अब सुरक्षाकर्मी उससे आगे की पूछताछ करेंगे। वहीं कुछ संदेह होने पर पुलिस को सूचित करके इस मामले में केस दर्ज करवाया जाएगा।
मालूम हो कि इस घटना से कुछ दिन पहले कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस को पलटने की साजिश सामने आई थी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने साफ बताया था कि रेल किसी भारी चीज से टकराने के बाद डिरेल हुई है। इस हादसे में साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे डीरेल हो गए थे।