असम के सिलचर जिले में ऑटो रिक्शा में बैठकर यूनिवर्सिटी से घर लौट रही एक लड़की को ऑटो ड्राइवर बदरूजमाँ फारूक ने अपना प्राइवेट पार्ट दिखाया। आरोपित की हरकतों से डरकर पीड़िता चलती ऑटो से कूद गई। घटना सोमवार (19 अगस्त 2024) की है। पीड़िता ने इस मामले में पुलिस में दर्ज करवाई गई है। आरोपित ऑटो ड्राइवर को कॉलेज के छात्रों ने खोजकर पुलिस के हवाले कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना रक्षाबंधन के दिन की है। असम यूनिवर्सिटी में PhD की छात्रा ने क्लास खत्म होने के बाद अपने घर इरोनगमारा जाने के लिए निकली। यूनिवर्सिटी के गेट बाहर खड़े एक ऑटो में वह बैठ गई। इस ऑटो को बदरूजमाँ फारूक चला रहा था। ऑटो ड्राइवर बदरूजमाँ ने पीछे की सीट खाली होने के बाद छात्रा को अपने ठीक पीछे बैठने को कहा।
उसकी नियत से अनजान छात्रा वहाँ बैठ गई। जब ऑटो चलने लगी तो रास्ते में बदरूजमाँ ने छात्रा को कई बार गलत तरीके से छूने की कोशिश की। कुछ देर बाद आरोपित ने अपनी पैंट की चेन खोल ली और अपना प्राइवेट पार्ट निकालकर छात्रा को दिखाने लगा। ऑटो ड्राइवर की इस हरकत से छात्रा डर गई और खुद को बचाने के लिए वह चलती हुई ऑटो से बाहर कूद गई।
In a horrifying incident, Badruzzaman Farooq, an auto driver tried to sexually assault a student from Assam University in Silchar while she was in his auto.
— Nandan Pratim Sharma Bordoloi (@NANDANPRATIM) August 21, 2024
The brave student escaped and immediately reported the case to the police and students. Farooq has since been apprehended. pic.twitter.com/RcwoLHtI5m
हालाँकि, ऑटो की रफ्तार कम थी। इसलिए छात्रा को कोई गंभीर चोट नहीं आई। ऑटो से कूदने के बाद पीड़िता सीधे अपने कॉलेज पहुँची और इसके बारे में उन्हें बताया। इसके साथ उसके साथी छात्र-छात्राओं ने इस मामले की जानकरी कॉलेज प्रशासन को दी। इस घटना की जानकारी कॉलेज के अन्य छात्र-छात्राओं को मिली तो वे भड़क गए। उन्होंने एक ग्रुप बनाकर ऑटो ड्राइवर को खोजना शुरू कर दिया।
मंगलवार (20 अगस्त 2024) को छात्रों ने ड्राइवर बदरुजमाँ फारूक को खोज निकाला और उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपित काचर इलाके के बक़िमनगर का रहने वाला है। इस घटना के बाद से कॉलेज के छात्र-छात्राओं में गुस्सा है। उन्होंने पुलिस से छात्राओं की सुरक्षा पुख्ता करने की माँग की है। पुलिस ने आरोपित ड्राइवर को गिरफ्तार करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।