अयोध्या से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद के करीबी मोईद खान द्वारा पिछड़े समाज की नाबालिग लड़की से गैंगरेप करने के मामले में बजरंग दल ने शिकायत दर्ज कराई है। बजरंग दल ने कहा कि मोइद खान के दोस्त एवं नगर पंचायत अध्यक्ष राशिद खान और थाना प्रभारी रतनलाल शर्मा की संपत्ति एवं गतिविधियों की उच्चस्तरीय जाँच की माँग की है। हिंदू संगठन का कहना है कि मोइद खान का दोस्त राशिद 2012 के दंगों में शामिल रहा है।
बजरंग दल ने एसएसपी को लिखे पत्र में कहा है कि 14 साल की एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर पिछले दो वर्षों से मोइद खान और राजू खान दुराचार कर रहे थे। लड़की का स्वास्थ्य खराब हुआ तो इसकी जानकारी हुई। पत्र में कहा गया है कि मामला सामने आने के बाद पीड़िता के परिजनों द्वारा इसकी शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस द्वारा आनाकानी की गई।
बजरंग दल ने कहा कि हिंदू संगठनों के हस्तक्षेप के बाद इस मामले में मामला दर्ज किया गया, लेकिन उसे गिरफ्तार करने के बजाय पुराकलंदर थाने के प्रभारी रतनलाल शर्मा द्वारा आरोपित का संरक्षण किया जा रहा था। हिंदू संगठन ने यह भी कहा कि थाना प्रभारी रतनलाल शर्मा के अलावा नगर पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद राशिद खान भी मोइद खान को संरक्षण दे रहा था।
राशिद खान के बारे में कहा गया है कि वह साल 2012 में भदरसा के हिंदू विरोधी दंगों में राशिद खान की सक्रिय भूमिका रही है। इसके अलावा कई हत्या के कई मामलों में आरोपित है। पत्र में राशिद खान और थाना प्रभारी रतनलाल शर्मा के खिलाफ उच्चस्तरीय जाँच की माँग की गई है। कहा गया है कि रतनलाल शर्मा हिंदू विरोधी गतिविधियों को संचालित करने वाले अपराधियों को संरक्षण देते हैं।
ऑपइंडिया के पास उपलब्ध पत्र के अनुसार, अयोध्या के जिलाधिकारी को लिखे गए एक अन्य पत्र में कहा गया है कि मोइद खान ने कई सरकारी जमीनों और दलित समाज की जमीनों पर कब्जा जमा रखा है। भदरसा भाहर में मोइद की बेकरी भी दलित समाज के व्यक्ति जानकी प्रसाद नाम के एक व्यक्ति की जमीन पर बनी है, जिसका गाटा संख्या 1675 और 1676 है। यह सरकारी चकरोट पर बिल्डिंग बनी है।
जिलाधिकारी को लिखे पत्र में बजरंग दल ने आरोप लगाया है कि स्थानीय सरकारी प्राथमिक विद्यालय के कमरों को तोड़ करके जामिया अरबिया बहरूल उल्लूम इस्लामिक विद्यालय बनाया जा रहा है। यहाँ सरकारी जमीन पर मदरसा चलाया जा रहा है। वहीं, पुलिस चौकी मोइद खान की पॉपर्टी में चल रही थी। हिंदू संगठन ने राशिद खान और रतनलाल शर्मा की संपत्तियों की जाँच की भी माँग की है।
दरअसल, ओबीसी लड़की से रेप का मामला अयोध्या के थाना क्षेत्र पूराकलंदर की है। यहाँ के चौकी क्षेत्र भदरसा में समाजवादी पार्टी के नेता मोईद खान की बेकरी की दुकान है। यहीं पर एक OBC समुदाय की एक मजदूर महिला और उनकी 14 वर्षीया नाबालिग बेटी रहती है। लगभग 75 दिन पहले पीड़िता अपनी माँ के साथ मजदूरी करके लौट रही थी।
उस दौरान रास्ते में मोईद की दुकान में काम करने वाले नौकर राजू खाँ ने पीड़िता को टोस्ट लेने के लिए अपनी दुकान पर बुलाया। लड़की पहले भी मोईद की दुकान पर आती जाती रही थी इसीलिए वो विश्वास कर के वहाँ चली गई। बताया जा रहा है कि दुकान में राजू और उसके मालिक मोईद ने पीड़िता से बारी-बारी सामूहिक दुष्कर्म किया। इसी दौरान आरोपितों द्वारा रेप का वीडियो भी बना लिया गया।
किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी गई। बाद में इसी वीडियो से डरा-धमका कर पीड़िता से 2 महीने तक दोनों आरोपितों ने गैंगरेप किया। इस वजह से पीड़िता गर्भवती हो गई। लड़की के पेट में दर्द होने पर माँ को शक हुआ। जब यह बात लड़की की माँ को पता चली तो उसने पूरी वजह पूछी। पीड़िता ने सारी बात अपनी माँ को बता दी।
पीड़ित परिवार जब मामला दर्ज कराने पहुँचा तो थाना प्रभारी रतनलाल शर्मा टाल-मटोल करने लगे। इसका कारण था कि पिछले 12 साल से पुलिस चौकी मोईद खान की प्रॉपर्टी में संचालित हो रहा थी। घटना की बाबत शिकायत देने के करीब 30 घंटे बाद इस पर एक्शन हुआ और मामला सबसे संज्ञान में आया। इसके बाद 30 जुलाई को मोइद खान और उसका नौकर राजू खान जाकर गिरफ्तारी हुए।