Sunday, December 22, 2024
Homeदेश-समाज'अब ऐसी गलती नहीं होगी, ये हिंदू स्कूल है': प्रार्थना के दौरान मुंबई के...

‘अब ऐसी गलती नहीं होगी, ये हिंदू स्कूल है’: प्रार्थना के दौरान मुंबई के निजी विद्यालय में बजाई गई अजान, भारी विरोध के बाद प्रिंसिपल ने माँगी माफी

कपोल इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल रेशमा हेगड़े ने कहा, “हम वादा करते हैं कि आगे से ऐसा नहीं होगा। यह एक हिंदू स्कूल है और हमारी प्रार्थनाओं में गायत्री मंत्र और सरस्वती वंदना शामिल हैं। हम आश्वस्त करना चाहते हैं कि भविष्य में इस तरह की घटना को दोहराया नहीं जाएगा।”

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई (Mumbai, Maharashtra) के एक प्राइवेट स्कूल में सुबह प्रार्थना के दौरान अजान (Azan) बजाने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद छात्र-छात्राओं के माता-पिता भड़क गए हैं। बच्चों के अभिभावक सहित भाजपा और उद्धव ठाकरे की शिवसेना-यूबीटी ने इसके विरोध में प्रदर्शन किया। 

बच्चों के माता-पिता का आरोप है कि प्रार्थना के समय अजान जानबूझकर बजाया गया था। इसका एक वीडियो क्लिप भी वायरल हुआ है। कहा जा रहा है कि 30 सेकेंड के इस क्लिप को आसपास रहने वाले लोगों ने रिकॉर्ड किया है। इस क्लिप के वायरल होते ही स्कूल के बाहर बच्चों के अभिभावकों का जमावड़ा शुरू हो गया।

डीसीपी एके बंसल ने कहा कि इस संबंध में पुलिस को शिकायत मिली है। शिकायत का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि इसके सभी पहलुओं की बारीकी से जाँच की जाएगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, स्कूल की प्रिंसिपल रेशमा हेगड़े ने बताया कि स्कूल ने बच्चों को अलग-अलग मजहब के बारे में बताने के लिए ऐसा किया था। चौथी से लेकर 10वीं तक की कक्षा में थे, तभी टीचर ने यह रिकार्डेड क्लिप बजाई थी। स्कूल की प्रधानाध्यापिका ने कहा कि इस मामले को जानबूझकर तूल दिया जा रहा है।

हालाँकि, बवाल बढ़ने के बाद प्रिंसिपल ने माफी माँगी और कहा कि संबंधित टीचर को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि स्कूल में सरस्वती पूजा, गणपति पूजा और नवरात्रि पूजा भी आयोजित की जाती है। प्रिंसिपल ने आश्वस्त किया कि आगे से ऐसा नहीं होगा।

कपोल इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल रेशमा हेगड़े ने कहा, “हम वादा करते हैं कि आगे से ऐसा नहीं होगा। यह एक हिंदू स्कूल है और हमारी प्रार्थनाओं में गायत्री मंत्र और सरस्वती वंदना शामिल हैं। हम आश्वस्त करना चाहते हैं कि भविष्य में इस तरह की घटना को दोहराया नहीं जाएगा।”

इस मामले पर अब राजनीति भी होने लगी है। भाजपा के स्थानीय विधायक योगेश सागर ने घटना के बाद स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया। उन्होंने माँग की कि जब तक शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है, तब तक वे वहाँ से नहीं हटेंगे।

हंगामा को देखते हुए कांदिवाली में स्थित इस स्कूल को फिलहाल बंद कर दिया गया है और सभी कक्षाओं को निलंबित कर दिया गया है। स्कूल के अधिकारियों ने बताया कि संबंधित शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है और इस घटना की आंतरिक जाँच के भी आदेश दिए गए हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

8 दिन पीछा कर पुलिस ने चोर अब्दुल और सादिक को पकड़ा, कोर्ट ने 15 दिन बाद दे दी जमानत: बाहर आने के बाद...

सादिक और अब्दुल्ला बचपने के साथी थी और एक साथ कई घरों में चोरियों की घटना को अंजाम दे चुके थे। दोनों को मिला कर लगभग 1 दर्जन केस दर्ज हैं।

बाल उखाड़े, चाकू घोंपा, कपड़े फाड़ सड़क पर घुमाया: बंगाल में मुस्लिम भीड़ ने TMC की महिला कार्यकर्ता को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, पीड़िता ने...

बंगाल में टीएमसी महिला वर्कर की हथियारबंद मुस्लिम भीड़ ने घर में घुस कर पिटाई की। इस दौरान उनकी दुकान लूटी गई और मकान में भी तोड़फोड़ हुई।
- विज्ञापन -