बाबा रामदेव ने ‘पतंजलि आयुर्वेद’ की तरफ़ से पीएम केयर्स फण्ड में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 25 करोड़ रुपए का योगदान दिया है। बाबा रामदेव ने कहा कि जब भी कोई राष्ट्रीय आपदा आती है तो पतंजलि व उसके लाखों कार्यकर्ता मानवसेवा के लिए तत्पर रहते हैं। उन्होंने पतंजलि को 100% चैरिटी वाला संस्थान बताते हुए गुवाहाटी, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश और हरिद्वार में स्थित योगग्राम को इस आपदा में राहत कार्य हेतु समर्पित करने की घोषणा की। बाबा रामदेव ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा:
“विश्व के सर्वश्रेष्ठ योग, आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा, शिक्षा एवं अनुसंधान के क्षेत्र में पतंजलि ने विश्वस्तरीय संस्थान राष्ट्रसेवा व मानवसेवा के लिए समर्पित किए हैं। इनमें पतंजलि योगपीठ, पतंजलि आयुर्वेद, पतंजलि योगग्राम, पतंजलि विश्वविद्यालय व पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट शामिल हैं। पतंजलि ने 25 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता पतंजलि योगपीठ की ओर से प्रधानमंत्री राहतकोष में सहयोग के रूप में कंट्रीब्यूट करने के लिए हाथ आगे बढ़ाया है, क्योंकि पतंजलि का तो संकल्प ही है प्रोस्परिटी फॉर चैरिटी है।”
और जबभी कोई राष्ट्रीय आपदा आती है तो पतंजलि व उसके लाखों कार्यकर्ता मानवसेवा के लिए तत्पर रहते हैं।
— स्वामी रामदेव (@yogrishiramdev) March 30, 2020
पतंजलि माने
100% चैरिटी।
सम्पूर्ण पतंजलि राष्ट्रसेवा में समर्पित है,
गुवाहाटी,बंगाल,हिमाचल व हरिद्वार योगग्राम इस आपदा में सेवा के लिए समर्पित हैं।#ChineseVirusCorona pic.twitter.com/UghelTYJGT
बाबा रामदेव ने बताया कि उनके संस्थान में कोरोना वायरस को लेकर लगातार रिसर्च चल रहा है और इस सम्बन्ध में पेपर भी प्रकाशित किए गए हैं। उन्होंने लोगों को कम खाने की सलाह दी ताकि इस आपदा के समय में कोई भी ग़रीब भूखा न रहे। उन्होंने दावा किया कि चिकित्सा, शिक्षा और अनुसन्धान में पतंजलि ने अब तक हज़ारों करोड़ की सहायता की है। इससे पहले बाबा रामदेव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी के साथ भी बैठक की। प्रधानमंत्री ने उनके अलावा अन्य कई बड़े संगठनों के लोगों से बातचीत कर उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली।
पतंजलि ने 25 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता पतंजलि योगपीठ की ओर से प्रधानमंत्री राहतकोष में सहयोग के रूप में कंट्रीब्यूट करने के लिए हाथ आगे बढ़ाया है, क्योंकि पतंजलि का तो संकल्प ही है प्रोस्परिटी फॉर चैरिटी है।@yogrishiramdev#परोपकारी_योगी_स्वामी_रामदेव pic.twitter.com/BqBYcs5bbI
— Patanjali Yogpeeth, Haridwar (@pyptharidwar) March 30, 2020
हाल के दिनों में जब राशन वगैरह ख़रीदने में लोगों को कहीं-कहीं परेशानी का सामना करने की ख़बर आई है, बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि के सभी उत्पाद यथावत मिलते रहेंगे और सारी स्वास्थ्य सुविधाएँ भी चालू रहेंगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पतंजलि के स्टोर्स खुले रहेंगे। उन्होंने बताया कि उनके संस्थान के कई लोग लगातार जनसेवा में लगे हुए हैं और लोगों का सहयोग कर रहे हैं।