Sunday, June 30, 2024
Homeदेश-समाजबाबरी ढाँचे के पूर्व पक्षकार को अयूब ने पीटा, PM मोदी-CM योगी तारीफ पर...

बाबरी ढाँचे के पूर्व पक्षकार को अयूब ने पीटा, PM मोदी-CM योगी तारीफ पर भड़का: बोले इकबाल अंसारी- चंदा चाहने वाले नफरती नहीं चाहते शांति

बाबरी के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी पर अयोध्या की एक मस्जिद में हमला किया गया। उन्हें अयूब नाम के स्थानीय मुस्लिम ने पीट दिया। वो अलविदा की नमाज पढ़ने मस्जिद में गए थे। अयूब के साथ तीन-चार लोग और भी थे।

अयोध्या में राम मंदिर जन्मभूमि मामले में बाबरी के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी को शुक्रवार (05 अप्रैल 2024) को अलविदा की नमाज के बाद कुछ लोगों ने पीट दिया। उन्होंने बताया कि मस्जिद के अंदर ही उनकी पिटाई की गई। इस मामले में उनकी शिकायत के आधार पर अयोध्या पुलिस ने रामजन्मभूमि थाने में केस दर्ज कर लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इकबाल अंसारी का कहना है योगी-मोदी सरकार के कार्यों की वह प्रशंसा करते रहते हैं। इसके कारण कुछ लोग उनसे नाराज रहते हैं। स्थानीय निवासी अयूब भी उनमें से एक है। अयूब के साथ चार अन्य लोग भी थे। इकबाल अंसारी ने कहा कि कुछ लोग चाहते हैं कि शांति न रहे ताकि सौहार्द बिगाड़ने के लिए उन्हें चंदा मिलता रहे। उनके साथ हाथापाई करने वाले भी उसी मानसिकता के लोग हैं।

इकबाल अंसारी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करने पर उनकी उनकी पिटाई की गई है। इससे उन्हें चोट भी लगी है। इकबाल ने बताया कि मस्जिद में खिड़की खोलते समय अयूब उर्फ पप्पू नामक व्यक्ति ने उनके साथ अभद्रता की।

बता दें कि अयोध्या में रामलला के जन्मस्थान के विवाद में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को इकबाल ने न सिर्फ स्वीकार किया, बल्कि अयोध्या में मस्जिद की जरूरत को भी नकार दिया। उन्होंने पूरे देश के मुस्लिमों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को स्वीकारने की अपील की थी। यही नहीं, जन्मभूमि पर जब भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हो रही थी, तब इकबाल अंसारी भी मेहमानों के साथ वहाँ मौजूद थे। वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर रोडशो के दौरान फूल बरसाते भी दिखे थे। इकबाल अंसारी अक्सर पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ करते रहते हैं। यही वजह है कि कट्टरपंथियों को वो पसंद नहीं आते।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

वीडियो में देखिए पश्चिम बंगाल की ‘शरिया अदालत’, भीड़ के सामने महिला को जमीन पर पटक कर पीटता ताजेमुल उर्फ़ JCB: भाजपा बोली –...

आरोपित की पहचान ताजेमुल के रूप में हुई है, जिसे स्थानीय लोग JCB नाम से बुलाते हैं। वो 'त्वरित न्याय' देने के लिए जाना जाता है, उसकी नज़र में पुलिस-कोर्ट की कोई हैसियत नहीं।

संविधान का करो संशोधन, और ज्यादा आरक्षण के लिए कोर्ट की लगाई 50% सीमा हटाओ, जाति जनगणना भी हो: कॉन्ग्रेस

जयराम रमेश ने कहा है कि आरक्षण की सीमा को 50% से बढाकर उसे संविधान की नवीं अनुसूची में डालना पर्याप्त नहीं है क्योंकि देश के कोर्ट इसकी समीक्षा कर सकते हैं और इस पर रोक लग सकती है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -