अयोध्या में राम मंदिर जन्मभूमि मामले में बाबरी के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी को शुक्रवार (05 अप्रैल 2024) को अलविदा की नमाज के बाद कुछ लोगों ने पीट दिया। उन्होंने बताया कि मस्जिद के अंदर ही उनकी पिटाई की गई। इस मामले में उनकी शिकायत के आधार पर अयोध्या पुलिस ने रामजन्मभूमि थाने में केस दर्ज कर लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इकबाल अंसारी का कहना है योगी-मोदी सरकार के कार्यों की वह प्रशंसा करते रहते हैं। इसके कारण कुछ लोग उनसे नाराज रहते हैं। स्थानीय निवासी अयूब भी उनमें से एक है। अयूब के साथ चार अन्य लोग भी थे। इकबाल अंसारी ने कहा कि कुछ लोग चाहते हैं कि शांति न रहे ताकि सौहार्द बिगाड़ने के लिए उन्हें चंदा मिलता रहे। उनके साथ हाथापाई करने वाले भी उसी मानसिकता के लोग हैं।
इकबाल अंसारी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करने पर उनकी उनकी पिटाई की गई है। इससे उन्हें चोट भी लगी है। इकबाल ने बताया कि मस्जिद में खिड़की खोलते समय अयूब उर्फ पप्पू नामक व्यक्ति ने उनके साथ अभद्रता की।
CM योगी का समर्थन करना इक़बाल अंसारी को पड़ा भारी, कट्टरपंथी अय्युब ने इक़बाल अंसारी को धमकाया! pic.twitter.com/LT5f1UFReY
— LIVE_UPToday (@LIVEUPToday) April 5, 2024
बता दें कि अयोध्या में रामलला के जन्मस्थान के विवाद में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को इकबाल ने न सिर्फ स्वीकार किया, बल्कि अयोध्या में मस्जिद की जरूरत को भी नकार दिया। उन्होंने पूरे देश के मुस्लिमों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को स्वीकारने की अपील की थी। यही नहीं, जन्मभूमि पर जब भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हो रही थी, तब इकबाल अंसारी भी मेहमानों के साथ वहाँ मौजूद थे। वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर रोडशो के दौरान फूल बरसाते भी दिखे थे। इकबाल अंसारी अक्सर पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ करते रहते हैं। यही वजह है कि कट्टरपंथियों को वो पसंद नहीं आते।