बेंगलुरु में एक विदेशी व्लॉगर के साथ बदसलूकी करने के आरोप में पुलिस ने एक नवाब हयात शरीफ नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है। शरीफ को चोर बाजार से पकड़ा गया है। उसने डच यूट्यूबर पेड्रो मोटा के व्लॉग में उससे बदसलूकी करता दिखाई दिया था।
Karnataka | A Dutch vlogger Pedro Mota was manhandled on a busy road in the Chickpet area of Bengaluru while the YouTuber was recording a vlog on the streets
— ANI (@ANI) June 12, 2023
Regarding a complaint about misbehaving with foreigner Pedro Mota, a case has been registered against the person Navab… pic.twitter.com/P72rOzH2x8
सामने आई वीडियो में देखा गया कि व्लॉगर को चलते में नवाब ने रोका और उसके बाद उनसे पूछा ये क्या हो रहा है। इसके बाद नवाब यूट्यूबर का हाथ पकड़कर खींचने लगा। वीडियो में देख सकते हैं व्लॉगर आराम से “नमस्ते सर” कहता है पर तभी नवाब हयात उसका हाथ मरोड़ते हुए कहता है- ये क्या है। इस पर यूट्यूबर उसे कहता है- “प्लीज मुझे जाने दो।” इसके बाद वो किसी तरह वहाँ से भागता है।
बेंगलुरु के वेस्ट डिविजन के डीसीपी लक्ष्मण नीमबर्गी ने इस संबंध में बताया कि घटना की मद्देनजर एक्शन लेते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। विदेशी टूरिस्टों के साथ ऐसी हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीसीपी ने जानकारी दी कि नवाब हयात शरीफ के खिलाफ कर्नाटक पुलिस एक्ट सेक्शन 92 के तहत केस दर्ज किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, ये घटना कुछ समय पहले घटी थी। लेकिन ये प्रकाश में तब आई जब यूट्यूबर ने अपना एक्सपीरियंस 11 जून को साझा किया। अपने वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, “बेंगलुरु को एक्सप्लोर करते हुए एक गुस्सैल आदमी ने मुझे पकड़ा और मेरा हाथ मरोड़ने लगा। मैं बड़ी मुश्किल से भागने में सफल हुआ।”
Pertaining to this, action has been taken and the concerned person rounded up. Strict action will be taken against him. No such misbehaviour with foreign tourists will be tolerated. https://t.co/EsrOvP4gZ7
— ಬೆಂಗಳೂರು ನಗರ ಪೊಲೀಸ್ BengaluruCityPolice (@BlrCityPolice) June 12, 2023
डच व्लॉगर में दो यूट्यूब चैनल हैं- एक का नाम @MadlyRover है जिसमें 30.2 K सब्सक्राइबर हैं और दूसरे का नाम @iPedroMota है जिसमें 77.9K सब्सक्राइबर हैं। अपने साथ घटित घटना का यह व्लॉग उन्होंने अपने चैनल @MadlyRover पर डाला था।
मुंबई में कोरियाई यूट्यूबर के साथ बदसलूकी
बता दें कि पिछले साल दिसंबर में एक साउथ कोरिया की यूट्यूबर के साथ मुंबई की सड़क पर बदसलूकी हुई थी। घटना की वीडियो तेजी से वायरल हुई थी। इसके बाद पुलिस ने मोबिन चांद मोहम्मद शेख और मोहम्मद नकीब सदरेआलम अंसारी को गिरफ्तार किया था। घटना के बाद विदेश मंत्रालय ने कोरियन यूट्यूबर को संरक्षण दिया था।
गोरी विदेशी लड़की को जबरन चूम रहा था, शेख और आलम अंसारी गिरफ्तार: YouTube पर Live हुआ सब कुछ, वीडियो वायरल#KoreanYoutuber #Mumbai #Youtubelivehttps://t.co/Xsuav0R7ds
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) December 1, 2022