बिहार के गया में दादा के उम्र के एक शख्स के निकाह के बाद जब खबर इलाके में फैली तो सब हैरान रह गए। कलीमुल्लाह की उम्र 70 वर्ष है, जबकि उसने जिस लड़की से निकाह किया है उसकी आयु मात्र 25 वर्ष है। मामला शेरघाटी आमस प्रखंड के हमजापुर का है। उसके निकाह को जायज ठहराने वाले उसके करीबी कह रहे हैं कि प्यार-मोहब्बत की कोई उम्र नहीं होती। परिजनों के साथ-साथ गाँव वाले भी इस निकाह में पूरे उत्साह के साथ शामिल रहे।
साथ ही कई मीडिया वालों को भी यहाँ देखा गया। बुजुर्ग का नाम कलीमुल्लाह नूरानी है, वहीं जिस लड़की से उन्होंने निकाह किया है उसका नाम रेशमा परवीन है। रेशमा परवीन आमस प्रखंड के हमजापुर वार्ड नंबर 11 में रहती है। वहीं 70 वर्षीय बुजुर्ग कलीमुल्लाह नूरानी बैदा गाँव के रहने वाले हैं। शादी दोनों ने अपनी मर्जी से की है। हालाँकि, इस दौरान कलीमुल्लाह लोगों को ये कहते नज़र आए कि उनकी उम्र 70 साल नहीं है, बल्कि वो सिर्फ 50 साल के ही हैं।
इस निकाह से परिजनों को कोई दिक्कत नहीं है। लड़की का का भी कहना है कि वो ख़ुशी-ख़ुशी इस निकाह को कबूल कर रही है। मीडिया के सामने भी उसने इसी बात को दोहराया। जब मीडिया वालों ने कलीमुल्लाह से सवाल किया कि आखिर क्या कारण है कि वो इस उम्र में शादी कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि शादी की कोई उम्र नहीं होती। उन्होंने कहा कि उनका ख्याल रखने वाला अब कोई नहीं रहा, लिहाजा निकाह को लेकर उन्होंने बात की।
बिहार: 80 साल के बुजुर्ग ने 25 साल की लड़की से रचाया निकाह, मोहम्मद कलीमुल्लाह ने कहा कि मुझे शादी करने की सख्त जरुरत पड़ गई है। इसलिए मुझे निकाह करना पड़ा।#Bihar #Biharnews #gaya pic.twitter.com/0u5aZ1X847
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) July 24, 2024
याद दिला दें कि मोहम्मद कलीमुल्लाह नूरानी और रेशमा परवीन ने बिना दवाब के निकाह किया है। हालाँकि, इसकी पूरे इलाके में इसकी चर्चा काफी तेज़ी से फैल रही है। आखिर 70 साल के बुजुर्ग ने 25 साल की युवती से शादी क्यों की? लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि दो बच्चों के पिता कलीमुल्लाह, पत्नी की मौत के बाद अकेले पड़ गए थे, उन्हें अपने घरेलू काम निपटाने में समस्या हो रही थी। सोशल मीडिया पर भी इसकी खासी चर्चा है।