बिहार के पटना से गुरुवार (16 मार्च, 2023) को अपहृत नाबालिग लड़के का अब शव मिला है। 13 साल के मृतक का नाम तुषार है जो बिहटा के एक अध्यापक का बेटा था। तुषार के अपहरणकर्ताओं ने फिरौती के तौर पर 40 लाख रुपए की माँग की थी। पुलिस का दावा है कि अपहरण के महज डेढ़ घंटे बाद ही तुषार को मार डाला गया था। लाश जली हालत में मिली है। इस अपहरण और हत्या का आरोप तुषार के परिवार के एक परिचित मुकेश कुमार पर है, जिसे 4 अन्य सहयोगियों सहित गिरफ्तार कर लिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला पटना के बिहटा इलाके का है। यहाँ पर अध्यापक राज किशोर पंडित अपने परिवार के साथ रहते हैं। परिवार में 6 बेटियाँ और इकलौता 13 साल का बेटा तुषार भी था। तुषार क्लास 6 में पढ़ता था। गुरुवार (16 मार्च) तुषार कोचिंग से लौटने के बाद खेलने निकला। जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटा, तब परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। खोजबीन के बाद भी तुषार का कुछ पता नहीं चला। थोड़ी देर बाद तुषार के परिजनों को एक धमकी भरा संदेश आया।
एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि पुलिस ने पहले इस केस को तुषार द्वारा खुद से खुद के अपहरण की साजिश के तौर पर देखा। हालाँकि, बाद में धमकी भरे संदेशों के लगातार आते रहने की वजह से पुलिस ने मामले में गंभीरता से जाँच शुरू की। सर्विलांस के आधार पर पुलिस मुकेश नाम के आरोपित तक पहुँच गई। मुकेश तुषार के परिवार से पहले से परिचित था। वह एक स्कूल भी चलाता था। तुषार ने कभी 2 साल तक मुकेश के स्कूल में पढ़ाई भी की थी।
पुलिस का कहना है कि मुकेश पर 20 लाख रुपए कर्ज था। यह कर्ज स्कूल बंद हो जाने के चलते चढ़ा था। इसे चुकाने के लिए उसने तुषार का अपहरण कर के फिरौती की माँग की थी।
दिनांक 16.03.2023 को बिहटा थानान्तर्गत ग्राम कन्हौली के तुषार राज का अपहरण कर हत्या कर देने के मामले का उद्भेदन।
— Patna Police (@PatnaPolice24x7) March 19, 2023
अभियुक्त मुकेश कुमार जो कि पूर्व में अपहृत किशोर का शिक्षक रह चूका है ,
साक्ष्यों सहित बोरिंग कैनाल रोड से गिरफ्तार। @bihar_police @BiharHomeDept @IPRD_Bihar pic.twitter.com/MID1S0Olzq
पुलिस ने बताया कि मुकेश ने अपनी साजिश को अंजाम देने में 4 अन्य साथियों को भी शामिल किया। इन सभी ने पहले तुषार का अपहरण किया और महज डेढ़ घंटे में ही उसकी हत्या कर दी। मुकेश को तुषार पहले से जानता था, इसलिए आरोपित को अपना भेद खुलने का डर था। हत्या पहले गला दबा कर और बाद में गर्दन को चाकू से काट कर की गई। आरोपितों ने पेट्रोल का इंतज़ाम पहले से कर रखा था। हत्या के बाद तुषार की लाश को बिहटा थाना क्षेत्र के ही खेदलपुरा गांव के जंगल में जला दिया गया।
हालाँकि, शव पूरी तरह नहीं जल पाया और पुलिस ने अधजला शव ही बरामद किया। यहाँ से मिले सबूत मुकेश और उसके साथियों की गिरफ्तारी में कारगर साबित हुए।