भाजपा युवा नेता अपूर्वा सिंह के खिलाफ सोशल मीडिया पर किए गए आपत्तिजनक टिप्पणी को डिलीट करने के साथ ही मोहम्मद आसिम नाम के एक शख्स को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम डिपार्टमेंट ने सोमवार (मई 18, 2020) को दी।
In Case FIR registered on the complaint of @isinghapurva, all offensive posts made on Twitter and 26 posts made on Facebook have been removed till date through the concerned Platforms. One accused person, Md. Aasim, who had shared the offensive content, has been arrested.
— DCP Cybercrime (@DCP_CCC_Delhi) May 18, 2020
साइबर क्राइम डिपार्टमेंट ने ट्वीट करते हुए कहा कि अपूर्वा सिंह की शिकायत पर ट्विटर से सभी आपत्तिजनक पोस्ट और फेसबुक से 26 पोस्ट को डिलीट कर दिया गया। इसके अलावा इस तरह की घटिया टिप्पणी करने वाले एक शख्स मोहम्मद आसिम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि बीजेपी आईटी सेल की सह-संयोजक युवा नेता अपूर्वा सिंह ने रविवार (मई 17, 2020) को आरोप लगाया था कि कॉन्ग्रेस पार्टी, समाजवादी पार्टी और इस्लामवादी समर्थकों द्वारा उन्हें प्रताड़ित करने के लिए सोशल मीडिया पर उनकी मॉर्फ्ड अश्लील तस्वीरें पोस्ट की गई हैं।
भाजपा नेता अपूर्वा सिंह ने ट्विटर पर कहा कि विपक्षी दलों के समर्थक, विशेष रूप से मुस्लिम समुदाय के लोग किसी और की पोर्नोग्राफिक अश्लील फोटोज़ उनके साथ लगा कर, उनकी व्यक्तिगत तस्वीर बता कर सोशल मीडिया में शेयर कर रहे हैं। साथ ही उनके चरित्र को कलंकित करने के लिए कई मनगढंत झूठे दावे भी कर रहे हैं।
अपूर्वा सिंह ने अपनी शिकायत पर कार्यवाही न करने के लिए पुलिस अधिकारियों की निष्क्रियता पर भी निराशा व्यक्त की थी, जो उन्होंने दो महीने पहले दर्ज कराई थी। 19 मार्च, 2020 को अपूर्वा सिंह ने सोशल मीडिया हैंडल पर कई अश्लील तस्वीरें सामने आने बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। ये शिकायत स्पेशल सेल, दिल्ली पुलिस में दर्ज कराई गई थी।
@NCWIndia has written to @DelhiPolice @CPDelhi to inquire the incident of cyber crime, bullying & harassment on the woman by some miscreants on social media. NCW is concern about safety of every woman in cyberspace & increase in cybercrime against women.@CyberDost@DCP_CCC_Delhi https://t.co/UVRUg8VlVt
— NCW (@NCWIndia) May 17, 2020
अपूर्वा सिंह की पोस्ट वायरल होने के बाद, राष्ट्रीय महिला आयोग ने मामले का संज्ञान लिया था और दिल्ली पुलिस को खत लिखकर इस मामले में कार्रवाई करने के लिए कहा था।
इस कार्रवाई के बाद अपूर्वा सिंह ट्विटर के जरिए दिल्ली पुलिस का शुक्रिया अदा किया और साथ ही उम्मीद जताई है कि सभी आपत्तिजनक पोस्ट हटा दिए जाएँगे। इसके अलावा बीजेपी नेता ने कहा कि उन्हें आशा है कि जल्द ही सभी आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले गिरफ्तार होंगे।