तमिलनाडु के सलेम जिला के यरकौड में भाजपा नेता की हत्या कर दी गई। रविवार (सितम्बर 15, 2019) को ए चिनाराज की हत्या की गई। वे यरकौड भाजपा के उपाध्यक्ष थे। हत्या के मामले में पुलिस ने एक 28 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है। उसका नाम मणिवन्नन है। आरोपित वी रामकृष्णन का बेटा है और पुलिस ने दावा किया है कि उसने ज़मीन विवाद के कारण भाजपा नेता की हत्या की।
हालाँकि, भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि हत्या की कुछ और ही वजह है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि भाजपा नेता ने ईसाई मिशनरियों द्वारा कराए जा रहे धर्मान्तरण के ख़िलाफ़ अभियान छेड़ रखा था। कार्यकर्ताओं का मानना है कि एक साज़िश के तहत धर्मान्तरण में लिप्त लोगों ने ही उनकी हत्या की है। वह हिन्दुओं को धर्मान्तरण के ख़िलाफ़ जागरूक कर रहे थे। कार्यकर्ताओं ने मृत भाजपा नेता को श्रद्धांजलि न देने के लिए स्थानीय भाजपा नेतृत्व से नाराज़गी जताई।
पुलिस की मानें तो रामकृष्णन और उसके कजन भाई चिनराज के बीच ज़मीन विवाद चल रहा था। रामकृष्णन की माँ वेलाईअम्मा यरकौड में 2 एकड़ ज़मीन की मालकिन है। उन्होंने ये ज़मीन चिनाराज की माँ करिअम्मल से 40 वर्ष पूर्व ले लिया था। चिनाराज को जब इसका पता चला तो उसने पुलिस में शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने आधी ज़मीन चिनाराज को दिए जाने की बात कही। रामकृष्णन को इस सम्बन्ध में सूचित किया गया।
Congratulations @narendramodi @AmitShah @BJP4India @RSSorg Yercaud VP Mr.Sinrasu murdered by desert followers for protecting Hindus against illegal convertion ,@BJP4TamilNadu is sleeping as usual & Hindus bloods are bastardised in TN ! @noconversion @Swamy39 https://t.co/yNfW08LIUF
— A dhurairaj . (@ADHURAIRAJ1) September 17, 2019
रामकृष्णन का बेटा मणिवन्नन ज़मीन देने को तैयार नहीं था इसीलिए उसने भाजपा नेता चिनाराज के घर में घुस कर उन्हें चाकू से मार डाला। भाजपा नेता की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपित मणिवन्नन भाग खड़ा हुआ लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ़्तार कर लिया। उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू भी जब्त कर लिया है। आरोपित को फ़िलहाल 15 दिन के लिए जेल भेज दिया गया है।