देश के दो राज्यों से भाजपा (BJP) नेता की हत्या की खबरें सामने आई है। मध्य प्रदेश के रीवा में भाजपा के ग्राम संयोजक सुरेंद्र तिवारी तो पूर्वी असम के तिनसुकिया जिले में पार्टी के बूथ अध्यक्ष देवानंद गोगोई की हत्या कर दी गई। मध्य प्रदेश वाली घटना महाशिवरात्रि के दिन गुरुवार (मार्च 11, 2021) की देर शाम हुई, असम वाली वारदात इसके अगले दिन हुई।
तिनसुकिया में भाजपा नेता की हत्या
असम में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है, जो मार्च 27 से लेकर अप्रैल 6 तक तीन चरणों में होना है। भाजपा बूथ स्तर की रणनीति पर खास ध्यान देती है। दुमदुमा-नागाँव में उसने देवानंद गोगोई को बूथ अध्यक्ष बनाया था। पता लगाया जा रहा है कि राजनीतिक रंजिश के कारण उनकी हत्या हुई है या कोई अन्य कारण है। वे अपने घर के पीछे कुछ काम कर रहे थे, तभी एक युवक ने धारदार हथियार से उन्हें गोद डाला।
गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें अरुणाचल प्रदेश स्थित बरदुम्सा सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना के बाद पूरे मार्घेरिटा विधानसभा क्षेत्र में तनाव का माहौल व्याप्त है। पुलिस ने आरोपित जयचंद्र गोगोई को गिरफ्तार कर लिया है, जो उसी गाँव का रहने वाला है। हत्या के बाद वो फरार हो गया था, जिसे दबोचने के लिए पुलिस ने टीम लगाई हुई थी।
Sir, the accused Joy Chandra Gogoi resident of the same village has been arrested and effort is being made to recover dagger used in offence. Further investigation is continuing.
— GP Singh (@gpsinghassam) March 13, 2021
असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनवाल ने इस मामले में राज्य के DGP को निर्देश दिया है कि वो दोषियों को जल्द से जल्द सज़ा दिलाएँ। उन्होंने इस घटना की निंदा भी की। उन्होंने कहा कि हिंसा के कृत्य बर्दाश्त नहीं किए जाएँगे। मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी इस हत्याकांड पर दुःख जताया और पीड़ित परिजनों के लिए प्रार्थना की।
रीवा में भाजपा नेता की हत्या
मध्य प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर कई बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें सख्त निर्देश दे चुके हैं। इसी बीच, नौढ़िया गाँव में भाजपा के ग्राम संयोजक की हत्या कर दी गई। धारदार हथियारों से करीब आधा दर्जन बदमाशों ने उनका गला रेत डाला। उनकी हत्या महाशिवरात्रि के मौके पर मंदिर जाते वक्त की गई।
रीवा में भाजपा नेता की हत्या, शिवरात्रि पर मंदिर से लौटते वक्त मारी गोली https://t.co/2KmEwMr3LI
— Zee MP-Chhattisgarh (@ZeeMPCG) March 12, 2021
रास्ते में अचानक से बदमाशों ने दौड़ कर उन पर हमला कर दिया। इस वारदात के दौरान आसपास मौजूद लोग दौड़कर मौके पर पहुँचे भी, लेकिन तब तक अपराधी फरार हो चुके थे। एसपी राकेश सिंह ने घटनास्थल पर जाकर स्थिति की समीक्षा की। इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। ग्रामीण सरेआम हुई हत्या के बाद आक्रोशित हैं।