महाराष्ट्र के मुंबई में कनाडा में रहने वाले गायक और खालिस्तान समर्थक शुभनीत सिंह उर्फ शुभ का एक कार्यक्रम आयोजित होना है। भाजपा की यूथ विंग भाजयुमो पोस्टर फाड़कर इस कार्यक्रम का विरोध कर रही है। भाजयुमो का कहना है कि किसी भी खालिस्तान समर्थक के लिए इस देश में जगह नहीं है। इसके अलावा, भारत का अधूरा नक्शा शेयर करने के आरोप में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की भी माँग हो रही है।
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: Bharatiya Janata Yuva Morcha (BJYM) members remove posters for the upcoming event of Canadian Singer Shubh pic.twitter.com/KkbQvkj0FG
— ANI (@ANI) September 16, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिंगर शुभ का कार्यक्रम मुंबई के कार्डेलिया क्रूज में 23 से 25 सितंबर तक होना है। इस कार्यक्रम का विरोध कर रहे महाराष्ट्र भाजयुमो के अध्यक्ष तजिंदर सिंह तिवाना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें उन्होंने कहा है, “भारत की एकता और अखंडता के शत्रु खालिस्तानी समर्थकों का भारत में कोई स्थान नहीं है। देश को तोड़ने की साजिश रचने वाले कैनेडियन सिंगर शुभ को हम छत्रपति शिवाजी महाराज की इस पावन धरती पर मुंबई में परफॉर्म नहीं करने देंगे।”
उन्होंने आगे कहा, “भारतीय जनता युवा मोर्चा के एक शिष्टमंडल ने शांतिपूर्वक तरीके से मुंबई पुलिस और आयोजकों को कार्यक्रम रद्द करने का ज्ञापन दिया है। यदि उचित कार्रवाई नहीं की गई तो आयोजकों को हमारे विरोध का सामना करना पड़ेगा। मैं मुंबई के युवाओं से अपील करता हूँ कि इस देशद्रोही कैनेडियन सिंगर को सुनने से अच्छा आप अपनी ऊर्जा राष्ट्र निर्माण में लगाएँ और इस शो का बायकॉट करें।”
इसके अलावा तजिंदर सिंह तिवाना ने पुलिस को दिए गए ज्ञापन की फोटो भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस ज्ञापन में उन्होंने शुभ पर सोशल मीडिया में भारत का अधूरा नक्शा शेयर करने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की माँग की है। तिवाना का आरोप है कि शुभ ने 23 मार्च 2023 को इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई थी। इसमें उसने जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर राज्यों के बिना भारत का नक्शा शेयर किया था। यही नहीं, उन्होंने इंस्टाग्राम पर शुभ द्वारा लगाई स्टोरी भी शेयर की है।