Sunday, November 17, 2024
Homeदेश-समाज'खालिस्तानियों के लिए देश में कोई जगह नहीं': कनाडा के गायक के पोस्टर फाड़े...

‘खालिस्तानियों के लिए देश में कोई जगह नहीं’: कनाडा के गायक के पोस्टर फाड़े गए, बोले प्रदर्शनकारी – मुंबई में नहीं करने देंगे शो

"भारत की एकता और अखंडता के शत्रु खालिस्तानी समर्थकों का भारत में कोई स्थान नहीं है। देश को तोड़ने की साजिश रचने वाले कैनेडियन सिंगर शुभ को हम छत्रपति शिवाजी महाराज की इस पावन धरती पर मुंबई में परफॉर्म नहीं करने देंगे।"

महाराष्ट्र के मुंबई में कनाडा में रहने वाले गायक और खालिस्तान समर्थक शुभनीत सिंह उर्फ शुभ का एक कार्यक्रम आयोजित होना है। भाजपा की यूथ विंग भाजयुमो पोस्टर फाड़कर इस कार्यक्रम का विरोध कर रही है। भाजयुमो का कहना है कि किसी भी खालिस्तान समर्थक के लिए इस देश में जगह नहीं है। इसके अलावा, भारत का अधूरा नक्शा शेयर करने के आरोप में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की भी माँग हो रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिंगर शुभ का कार्यक्रम मुंबई के कार्डेलिया क्रूज में 23 से 25 सितंबर तक होना है। इस कार्यक्रम का विरोध कर रहे महाराष्ट्र भाजयुमो के अध्यक्ष तजिंदर सिंह तिवाना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें उन्होंने कहा है, “भारत की एकता और अखंडता के शत्रु खालिस्तानी समर्थकों का भारत में कोई स्थान नहीं है। देश को तोड़ने की साजिश रचने वाले कैनेडियन सिंगर शुभ को हम छत्रपति शिवाजी महाराज की इस पावन धरती पर मुंबई में परफॉर्म नहीं करने देंगे।”

उन्होंने आगे कहा, “भारतीय जनता युवा मोर्चा के एक शिष्टमंडल ने शांतिपूर्वक तरीके से मुंबई पुलिस और आयोजकों को कार्यक्रम रद्द करने का ज्ञापन दिया है। यदि उचित कार्रवाई नहीं की गई तो आयोजकों को हमारे विरोध का सामना करना पड़ेगा। मैं मुंबई के युवाओं से अपील करता हूँ कि इस देशद्रोही कैनेडियन सिंगर को सुनने से अच्छा आप अपनी ऊर्जा राष्ट्र निर्माण में लगाएँ और इस शो का बायकॉट करें।”

इसके अलावा तजिंदर सिंह तिवाना ने पुलिस को दिए गए ज्ञापन की फोटो भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस ज्ञापन में उन्होंने शुभ पर सोशल मीडिया में भारत का अधूरा नक्शा शेयर करने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की माँग की है। तिवाना का आरोप है कि शुभ ने 23 मार्च 2023 को इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई थी। इसमें उसने जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर राज्यों के बिना भारत का नक्शा शेयर किया था। यही नहीं, उन्होंने इंस्टाग्राम पर शुभ द्वारा लगाई स्टोरी भी शेयर की है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -