उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के अंतर्गत सरधना क्षेत्र में बृहस्पतिवार (29 अक्टूबर 2020) की सुबह एक विस्फोटक पदार्थ फट गया। तेज़ आवाज़ के साथ हुए इस धमाके की वजह से पूरा मकान गिर गया। इस घटना में कॉन्ग्रेस के नगर अध्यक्ष आसिम खान की मृत्यु हो गई जबकि मकान के मलबे में परिवार के अन्य लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। घटना के सामने आने के बाद मेरठ की सरधना पुलिस और अग्निशमन दल घटनास्थल पहुँचा। फ़िलहाल वहाँ पर राहत कार्य जारी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बृहस्पतिवार की सुबह 9:30 बजे यह घटना हुई। मेरठ स्थित सरधना के मोहल्ला जादगान में माबूत खान का मकान है और जिस वक्त यह घटना हुई उस दौरान परिवार के सभी लोग मौजूद थे। इस धमाके के बाद पूरा मकान गिर गया और वहाँ आग भी लग गई। धमाका इतना तेज़ था कि नज़दीक के कई मकानों की दीवारों में दरार आ गई। इस बम धमाके में परिवार के एक सदस्य की मौत हुई जबकि कुछ लोग मकान के मलबे में दबे हुए हैं। पुलिस फ़िलहाल उन्हें बाहर निकालने की पूरी कोशिश कर रही है।
कांग्रेस नगर अध्यक्ष का शुभ नाम आसिम खान था। मकान माबूत खान का है। बाकी आप समझदार हैं। https://t.co/RGWp6k4sQM
— Divya Kumar Soti (@DivyaSoti) October 29, 2020
बम धमाका काफी तेज़ था इसलिए बेहद कम समय में वहाँ पर काफी भीड़ भी इकट्ठा हो गई। मौजूद लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद सरधना पुलिस, सीओ आरपी शाही और अग्निशमन दल के कई वाहन घटनास्थल पर पहुँचे। धमाका बड़ा होने की वजह से मौके पर काफी मलबा इकट्ठा हो गया था। इसके अलावा आस -पास के कई थानों का पुलिसबल भी बुला लिया गया था। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुँच कर जाँच शुरू कर दी है।
अभी तक सामने आई जानकारी के मुताबिक़ यह बम धमाका मकान के भीतर मौजूद विस्फोटक पदार्थ फटने की वजह से हुआ था। इस घटना पर आस पड़ोस में रहने वाले लोगों ने अभी तक कुछ नहीं कहा है, पुलिस ने इस पहलू को लेकर जाँच कर रही है कि धमाके के समय मकान के भीतर कितने लोग मौजूद थे। इस घटना में कॉन्ग्रेस के नगर अध्यक्ष आसिम खान की मृत्यु हो गई है और 2 अन्य लोगों के दबे होने की बात सामने आ रही है। घटनास्थल पर एसएसपी अजय कुमार साहनी भी पहुँचे, उन्होंने इलाके का मुआयना करते हुए पूरे मामले की जानकारी ली।