Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाजहिंदू लड़के से प्यार करती थी छोटी बहन, मोहम्मद कलीम ने गड़ासे से सिर...

हिंदू लड़के से प्यार करती थी छोटी बहन, मोहम्मद कलीम ने गड़ासे से सिर काटा: 6 घंटे में UP पुलिस ने पकड़ा, हथियार बरामद

मृतका की माँ तस्लीमा के अनुसार, रात में जब उसने देखा तो कमरे में चारों तरफ खून फैला हुआ था। कलीम बहन की गर्दन को झोले में डालकर मोटरसाइकल से थाने पहुँच गया और पुलिस वालों को दिखाकर कहा, "मेरी बहन दूसरे धर्म के लड़के से प्यार करती थी। इसलिए उसका सिर गड़ासे से काट दिया है। ये रहा उसका सिर। मुझे गिरफ्तार कर लो।"

उत्तर प्रदेश के गोंडा (Gonda, Uttar Pradesh) में अरुण नाम के एक हिंदू लड़के से प्यार करने के अपराध में मोहम्मद कलीम ने 16 साल की अपनी बहन की गला काट कर हत्या कर दी। हॉरर किलिंग के इस खौफनाक वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हत्या में उपयोग किया गया गड़ासा बरामद कर लिया है।

मामला गोंडा जिले के कटरा बाजार थाना के अंतर्गत आने वाले दामोदरपुर गाँव का मामला है। रिपोर्ट के मुताबिक, घर में माँ तस्लीमा अपनी 16 साल की बेटी सजरुलनिशा और 22 वर्षीय सबसे बड़ा बेटा कलीम के साथ रहती थी। बुधवार (2 अक्टूबर 2022) की शाम को जब उसकी माँ घर लौटी तो दरवाजा बंद पाया।

दरवाजा काफी देर खटखटाने के बाद जब देर से दरवाजा खुला तो वह लड़की से सवाल करने लगी। उसी दौरान देखा की अलमारी के पीछे गाँव का ही लड़का अरुण छुपा हुआ है। तस्लीमा को देखकर वह भाग गया। इसके बाद तस्लीमा ने घटना की जानकारी फोन पर कलीम को दी।

थोड़ी देर के बाद कलीम घर पहुँचा और बहन से कहासुनी करने लगा। इतने में उसकी बहन ने पलट कर जवाब दिया। इससे वह गुस्से में आकर कलीम ने पास में रखे गड़ासे से उसकी गर्दन पर वार कर दिया, जिससे बहन का गर्दन धड़ से अलग हो गया।

कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि घर आने के बाद कलीम ने अपनी बहन को डाँटा। इसके बाद रात में सब खाना खाकर सोने के लिए चले। अचानक रात में तस्लीमा को घर में आहट हुई तो जाकर देखा तो उसकी बेटा का सिर जमीन पर पड़ा हुआ था और बेटा गड़ासा लिए बेटा घर में खड़ा था।

तस्लीमा के अनुसार, घर में चारों तरफ खून फैला हुआ था। घटना के बाद कलीम बहन की गर्दन को झोले में डालकर मोटरसाइकल से थाने पहुँच गया और पुलिस वालों को दिखाकर कहा, “मेरी बहन दूसरे धर्म के लड़के से प्यार करती थी। इसलिए उसका सिर गड़ासे से काट दिया है। ये रहा उसका सिर। मुझे गिरफ्तार कर लो।”

झोले में से बहन के सिर को निकालकर दिखाने के बाद पुलिस वाले भी हैरान रह गए। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। हालाँकि, पुलिस का दावा है कि लड़की का सिर घटनास्थल से मिला था और कलीम को अपराध के 6 घंटे बाद मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है।

घटना के बाद मृतका की माँ तस्लीम ने कटरा बाजार थाने में जाकर अपने बेटे के खिलाफ FIR दर्ज कराई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित मोहम्मद कलीम को गिरफ्तार कर जेल भेज लिया।

लड़की की माँ तस्लीमा ने बताया कि उसके दो बेटे और दो बेटियाँ हैं। उसकी बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। बड़े बेटे कलीम की भी कुछ महीने पहले निकाह हो चुका था। वहीं, उसका छोटा बेटा बाहर कमाता है। वहीं, उसके शौहर मोहम्मद सलीम उर्फ बाबू ने कुछ साल पहले फाँसी लगाकर कर आत्महत्या कर ली थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -