कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के बाद फैले आक्रोश के बीच पश्चिम बंगाल से एक और जघन्य वारदात की जानकारी सामने आई है। अब हुगली जिले के हरिपाल में एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है। पीड़िता, जो ट्यूशन के लिए घर से निकली थी, अर्धनग्न और बेहोशी की हालत में सड़क पर पड़ी मिली।
ये वारदात शुक्रवार (6 सितंबर 2024) की है। इस मामले में बंगाल पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने नाबालिग पीड़िता को अर्धनग्न अवस्था में पाया।
रिपोर्ट के अनुसार, नाबालिग पीड़िता 15 वर्षीय लड़की है, जो ट्यूशन से घर लौट रही थी। स्थानीय लोगों और उसके परिवार के सदस्यों के अनुसार, अज्ञात व्यक्तियों ने उसे चार पहिया वाहन में खींच लिया और उसका अपहरण कर लिया। फिर वे उसे एक सुनसान जगह पर ले गए जहाँ उन्होंने नाबालिग लड़की रेप किया।
स्थानीय लोगों ने हुगली जिले के हरिपाल में नाबालिग को बेहोशी की हालत में उसके फटे कपड़ों के साथ पाया। उन्होंने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुँचे। पुलिस ने नाबालिग पीड़िता को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया और बाद में पूछताछ के लिए थाने ले गई। परिवार की शिकायत के आधार पर पश्चिम बंगाल पुलिस ने यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। हालाँकि हुगली (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक कामनाशीष सेन ने कहा कि बलात्कार का कोई सबूत नहीं मिला है और लड़की के साथ छेड़छाड़ की गई है। उन्होंने कहा कि एक महिला अधिकारी जाँच टीम का नेतृत्व कर रही हैं।
पश्चिम बंगाल पुलिस ने बताया कि अब तक की जाँच में किसी संदिग्ध की पहचान नहीं हुई है। पुलिस ने कहा है कि बच्ची और परिवार की सीक्रेसी का सम्मान किया जाए और किसी तरह की अफवाह न फैलाई जाए। पुलिस ने अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की भी चेतावनी दी है।
Reference an alleged sexual assault of a minor girl at Haripal yesterday evening.
— West Bengal Police (@WBPolice) September 7, 2024
Investigation till now, including the medico legal opinion, has revealed that there are no suspects at this stage.
Request to respect the privacy of the girl child and her family. Stern legal…
यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब राज्य में महिलाओं की सुरक्षा की चिंताओं को लेकर विरोध प्रदर्शन और आक्रोश भड़क उठा है, खास तौर पर जब डॉक्टर की रेप और हत्या का मामला सामने आया।
15 साल की किशोरी के साथ घटे मामले में बीजेपी ने ममता सरकार पर तीखा हमला बोला है। बीजेपी पश्चिम बंगाल को महिलाओं के लिए असुरक्षित स्थान कहा है। बीजेपी ने पुलिस पर वारदात को छिपाने की कोशिश का भी आरोप लगाया है। बीजेपी नेताओं ने कहा है कि पुलिस ने अस्पताल की घेरेबंदी कर दी है और मीडिया को अंदर जाने से रोक दिया गया है।
A teenager was sexually assaulted *twice* in a single day in Haripal. This is the state of law and order in Bengal under @MamataOfficial. Enough is enough! The safety of women and children is being sacrificed for political power. “Dafa Ek, Dabi Ek — Mamata’ r padotyag “is the…
— Agnimitra Paul BJP (@paulagnimitra1) September 7, 2024
बीजेपी के सोशल मीडिया के हेड अमित मालवीय ने लिखा, “ममता बनर्जी की पुलिस ने अस्पताल को घेर लिया है, मीडिया को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है और स्थानीय टीएमसी नेता यह सुनिश्चित करने के लिए इधर-उधर घूम रहे हैं कि घटना की रिपोर्ट न हो।”
As Bengal agitates the rape and murder of a young lady doctor, a 15 year old minor is raped and dropped off by the roadside, naked, in Haripal, Hoogly. This is part of Greater Kolkata region. The girl has been admitted to the local hospital.
— Amit Malviya (@amitmalviya) September 6, 2024
Mamata Banerjee’s police has cordoned…
मालवीय ने पश्चिम बंगाल को महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित जगह बताते हुए मालवीय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की भी माँग की। उन्होंने आगे कहा, “ममता बनर्जी विफल हो गई हैं। उन्हें तुरंत पद छोड़ देना चाहिए। बहुत हो गया। उन्होंने बलात्कार और POCSO मामलों को निपटाने के लिए फास्ट-ट्रैक कोर्ट भी नहीं बनाए हैं।”