बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बिहार आने वाले हैं। पटना के नौबतपुर में 13 से 17 मई तक वे हनुमत कथा सुनाएँगे। एक तरफ इस कथा के आयोजन को लेकर तैयारियाँ चल रही हैं, दूसरी ओर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे और नीतीश सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव उनके विरोध की तैयारियों में जुटे हैं।
तेज प्रताप यादव ने पिछले दिनों एयरपोर्ट पर ही धीरेंद्र शास्त्री का घेराव करने की धमकी दी थी। अब उन्होंने धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ (DSS) के सदस्यों की लाठी और हर झंडे के साथ ट्रेनिंग की कुछ तस्वीर भी सोशल मीडिया में शेयर की है। इसको बागेश्वर सरकार के विरोध की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है। इतना ही नहीं धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर में मुकदमा भी दर्ज हुआ है।
तेज प्रताप यादव ने रविवार (30 अप्रैल 2023) को सोशल मीडिया पर कुछ फोटो शेयर की हैं। इन फोटो के साथ उन्होंने लिखा है, “धर्म को टुकड़ों में बाँटने वालों को करारा जवाब मिलेगा, तैयारी पूरी है। हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस में हैं भाई-भाई।” फोटो में वे DSS सदस्यों को ट्रेनिंग देते नजर आ रहे हैं। कुछ फोटो में डीएसएस के सदस्य लाठी और हरे झंडे के साथ दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि तेज प्रताप यादव अपने सरकारी आवास में ही इन लड़कों को ट्रेनिंग दे रहे हैं।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) April 30, 2023
इससे पहले तेज प्रताप यादव ने कहा था, “अगर बागेश्वर बाबा हिंदू-मुसलमान को लड़वाने के लिए आ रहे हैं तो मैं उनका विरोध करूँगा। मैं उनका हवाई अड्डे पर घेराव करूँगा। अगर वह भाईचारे का संदेश देंगे कि हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई हम सब हैं भाई-भाई तो उनकी बिहार में एंट्री हो सकती है।” मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बागेश्वर धाम सरकार के नाम से मशहूर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 12 मई को बिहार पहुँचेंगे।
#WATCH अगर बागेश्वर बाबा हिंदू मुसलमान भाई को लड़वाने के लिए आ रहे हैं तो मैं उनका विरोध करूंगा, मैं उनका हवाई अड्डे पर घेराव करूंगा। अगर भाईचारे का संदेश देंगे कि हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई हम सब हैं भाई-भाई तो उनकी बिहार में एंट्री हो सकती है: धीरेंद्र शास्त्री के पटना दौरे पर… pic.twitter.com/Cu3R2ID644
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2023
बागेश्वर सरकार पर मुजफ्फरपुर में मुकदमा
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर के ECJM कोर्ट में मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मुकदमा सूरज कुमार नामक व्यक्ति ने कराया है। सूरज कुमार पेशे से वकील है। सूरज कुमार का आरोप है कि 24 अप्रैल 2023 को राजस्थान में आयोजित एक कथा में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने खुद को हनुमान जी का अवतार बताते हुए अपनी तुलना भगवान से की थी। उसने धीरेंद्र शास्त्री पर हिंदुओं को धोखा देने, गुमराह करने और ठगने का आरोप लगाया है। सूरज कुमार की शिकायत पर धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ धारा 295 क, 505 और 298 के तहत मामला दर्ज हुआ है। मामले की सुनवाई 10 मई 2023 को होगी।