पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्था चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के आवास से एक बार फिर ED को बड़ी मात्रा में कैश मिला है। ED के अधिकारियों ने इस कैश को गिनने के लिए मशीन मँगवा ली है। इस प्रक्रिया में रात भर का समय भी लग सकता है। बुधवार (27 जुलाई, 2022) को दोपहर से ही अर्पिता मुखर्जी के इस अपार्टमेंट में तलाशी ली जा रही थी। बता दें कि उनके यहाँ से पहले ही 21 करोड़ रुपए और 76 लाख रुपए के गहने बरामद किए जा चुके हैं।
उधर एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अर्पिता मुखर्जी ने ED की पूछताछ में बताया है कि मंत्री पार्था चटर्जी उनके घर का इस्तेमाल ‘मिनी बैंक’ के रूप में करते थे। अर्पिता मुखर्जी के वकील अदालत में ED के दावों को नकारने की योजना बना रहे हैं और इसके लिए वो दलील देंगे कि ED की कार्रवाइयों में सज़ा की दर कम रही है। अर्पिता मुखर्जी के घर से तस्वीरें और सूचनाएँ भी लीक होने से ED नाराज है। एक अन्य महिला ने भी बताया है कि पार्था चटर्जी उसके घर में कितने रुपए रखवाते थे, ये उसे भी नहीं बताया जाता था।
अर्पिता मुखर्जी के जिस घर से नया कैश मिला है, वो कोलकाता में स्थित है। कैश गिनने के लिए 4 मशीनें मँगाई गई हैं। कोलकाता स्थित SBI के क्षेत्रीय मुख्यालय से ये मशीनें लाई गई हैं। बताया जा रहा है कि ये रकम पिछली बार की बरामदगी से ज्यादा हो सकती है। कैश के अलावा सोने के गहने, सोने के बिस्किट और संपत्ति के दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। कई संपत्ति गलत पते पर रजिस्टर्ड होने की बात भी पता चली है। नॉर्थ 24 परगना स्थित अर्पिता के पैतृक आवास में भी छापेमारी हुई।
Bengal SSC Scam Case: ED finds more cash in Arpita Mukherjee's another flat, counting on
— Economic Times (@EconomicTimes) July 27, 2022
Track latest news updates here https://t.co/nTe6NdcK67 pic.twitter.com/p8HaJyB0ZD
अर्पिता मुखर्जी के बारे में बता दें कि वो 2008-14 के बीच बंगाल-उड़िया फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय थीं और एक मॉडल भी रही हैं। उत्तरी कोलकाता के बेलघोरिया के एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मी अर्पिता काफी विलासमय जीवन जी रही थीं। पिता की मौत के बाद उनकी शादी झाड़ग्राम के एक कारोबारी से हुई थी, लेकिन उनके कोलकाता लौटने के बाद इस शादी का क्या हुआ, इस बारे में किसी को कुछ नहीं पता। अर्पिता मुखर्जी का अपना प्रोडक्शन हाउस भी है। पिता सरकारी नौकरी में थे, ऐसे में उनकी मौत के बाद भी अर्पिता ने सरकार नौकरी ठुकरा दी थी।