केंद्रीय जाँच ब्यूरो (CBI) ने केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी, कॉन्ग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल सहित 6 नेताओं के खिलाफ यौन शोषण के मामले को अपने हाथों में ले लिया है। सीबीआई ने मंगलवार (17 अगस्त) को इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की। इस संबंध में केरल में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के कोर्ट में भी FIR दर्ज की गई थी।
The CBI has officially taken over the cases of sexual abuse filed by a woman entrepreneur against six prominent politicians, including Kerala’s former CM Oommen Chandy, AICC gen secy KC Venugopal. The FIR in this regard was filed before the Chief Judicial Magistrate Court here.
— ANI (@ANI) August 17, 2021
धोखाधड़ी के कई मामलों में आरोपित महिला ने चांडी, एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल, कॉन्ग्रेस विधायक एपी अनिल कुमार, कॉन्ग्रेस सांसद हिबी ईडन, अदूर प्रकाश और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एपी अब्दुल्लाकुट्टी के खिलाफ बलात्कार और यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी। आरोपितों के खिलाफ आर्थिक शोषण, भ्रष्टाचार और महिला उत्पीड़न की धाराएँ लगाई गई हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामले की जाँच पहले क्राइम ब्रांच ने की थी, जिसने आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। लेकिन विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार ने 24 फरवरी को मामले को सीबीआई को सौंपने की सिफारिश की। क्राइम ब्रांच ने राज्य सरकार को एक रिपोर्ट देते हुए कहा था कि उन्हें चांडी को इस मामले में फँसाने के लिए कोई सबूत नहीं मिला है। वहीं, यूडीएफ ने आरोप लगाया था कि इस मामले को सीबीआई को ट्रांसफर करना राजनीति से प्रेरित कदम था।
गौरतलब है कि शिकायतकर्ता महिला ने आरोप लगाया था कि जब वह सौर परियोजनाओं से संबंधित मुद्दे पर इन नेताओं से मिलने गई तब इन सभी ने उसका यौन शोषण किया था। महिला ने अपनी शिकायत में यह भी बताया था कि दुर्व्यवहार ज्यादातर मंत्रियों के आधिकारिक आवास, विधायक छात्रावासों और होटल के कमरों में हुआ था। वहीं, केरल के पूर्व सीएम ओमन चांडी ने कहा था कि यह मामला राजनीति से प्रेरित है और वे कानूनी रूप से इसका सामना करने के लिए तैयार हैं।