Sunday, December 22, 2024
Homeदेश-समाज'FIR दर्ज होने के 1 सप्ताह के भीतर कई देशों से माँगे गए थे...

‘FIR दर्ज होने के 1 सप्ताह के भीतर कई देशों से माँगे गए थे फुटेज’: विदेश तक पहुँची WFI मामले की जाँच, अब तक 200 लोगों के बयान दर्ज

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस बृजभूषण के खिलाफ गुरुवार (15 जून, 2023) को कोर्ट में चार्जशीट पेश करने की तैयारी में हैं। ऐसे में विदेशों से CCTV फुटेज...

कुश्ती महासंघ (WFI) अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ लगे यौन शोषण के आरोपों की जाँच अब विदेश तक जा पहुँची है। दरअसल, पहलवानों (Wrestlers) ने बृजभूषण पर इंडोनेशिया, किर्गिस्तान, बुल्गारिया, कजाकिस्तान और मंगोलिया में हुए टूर्नामेंट में परेशान करने का आरोप लगाया था। इसकी जाँच के लिए दिल्ली पुलिस ने इन देशों से CCTV फुटेज माँगे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पहलवानों ने 21 अप्रैल 2023 को बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। इस एफआईआर में ही पहलवानो ने आरोप लगाया था कि विभिन्न देशों में हुए टूर्नामेंट के दौरान बृजभूषण ने उन्हें परेशान किया था। इन आरोपों के बाद दिल्ली पुलिस ने संबंधित देशों से टूर्नामेंट के फोटो, वीडियो तथा पहलवानों के ठहरने के स्थान पर लगे सीसीटीवी फुटेज माँगे हैं।

इस मामले में दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा है, “FIR दर्ज होने के एक सप्ताह के भीतर ही हमने संबंधित देशों के कुश्ती महासंघ को नोटिस भेजकर CCTV फुटेज माँगे थे। इनमें से कुछ देशों ने नोटिस का जवाब भी भेज दिया है। मुझे नहीं पता है कि इस मुद्दे को फिर से क्यों उठाया जा रहा है।”

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस बृजभूषण के खिलाफ गुरुवार (15 जून, 2023) को कोर्ट में चार्जशीट पेश करने की तैयारी में हैं। ऐसे में विदेशों से CCTV फुटेज माँगे जाने की खबर सामने आने को बड़े सबूत के तौर पर देखा जा रहा है। चूँकि, दिल्ली पुलिस को कुछ देशों से नोटिस का जवाब मिल चुका है। ऐसे में देखना होगा कि पुलिस चार्जशीट में सीसीटीवी फुटेज को आधार बनाती है या नहीं। ज्ञात हो कि दिल्ली पुलिस ने इस मामले में अब तक 200 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। इसमें, पहलवानों के साथ ही उनके कोच, रेफरी समेत बृजभूषण के करीबी व घर के नौकर, ड्राइवर शामिल हैं। 

इसके अलावा, कथित तौर पर यह बात भी सामने आई है कि दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाने वाली 6 महिला पहलवानों से भी सबूत के तौर पर फोटो, वीडियो की माँग की है। महिला पहलवानों ने बृजभूषण पर साँस की जाँच के बहाने पेट और ब्रेस्ट छूने का आरोप लगाया था। रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि 6 में से 4 महिला पहलवानों ने सबूत के तौर पर फोटो, वीडियो दिल्ली पुलिस को सौंपे हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘गृहयुद्ध छेड़ना चाहते हैं राहुल गाँधी’: कॉन्ग्रेस नेता को 7 जनवरी को बरेली की कोर्ट में हाजिर होने का आदेश, सरकार बनने पर जाति...

राहुल गाँधी ने अपनी पार्टी का प्रचार करते हुए कहा था कि यदि कॉन्ग्रेस केंद्र में सरकार बनाती है, तो वह वित्तीय और संस्थागत सर्वेक्षण करेगी।

कानपुर में 120 मंदिर बंद मिले: जिन्होंने देवस्थल को बिरयानी की दुकान से लेकर बना दिया कूड़ाघर… वे अब कह रहे हमने कब्जा नहीं...

कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने एलान किया है कि सभी मंदिरों को कब्ज़ा मुक्त करवा के वहाँ विधि-विधान से पूजापाठ शुरू की जाएगी
- विज्ञापन -