उत्तर प्रदेश के गोंडा के पास चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई। ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसकी वजह से 4 लोगों के मौत और 20 लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है। इस बीच, दावा किया जा रहा है कि लोको पायलट ने धमाके की आवाज सुनी थी, जिसके बाद इमर्जेंसी ब्रेक लगाने के चलते ये हादसा हुआ। वहीं, रेलवे ने हादसे से पीड़ितों के लिए मुआवजे की घोषणा की है। मृतकों के परिजनों को 10 लाख, गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख और मामूली रूप से घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी।
धमाके के बाद लगाए गए इमर्जेंसी ब्रेक के चलते हादसा?
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रेलवे के सूत्रों ने बताया कि ट्रेन के ड्राइवर यानी लोको पायलट ने हादसे से पहले धमाके की एक आवाज सुनी थी। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के पूछताछ के दौरान ट्रेन के लोको पायलट ने खुलासा किया कि उसने किसी तेज धमाके की आवाज सुनी थी और आवाज सुनकर पालयट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। चूँकि गाड़ी ठीक स्पीड पर थी, इसलिए अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगाने के कारण कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए। हालाँकि अब तक ये साफ नहीं हो पाया कि आवाज किस चीज की थी।
धमाके की आवाज यात्रियों ने भी सुनी?
डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक यात्री ने भी दावा किया है कि उसने धमाके की आवाज सुनी थी। यात्री ने कहा, “मुझे हाजीपुर जाना था… (घटना से पहले) हल्का विस्फोट हुआ और उसके बाद एक जोरदार झटका महसूस हुआ और हमारा कोच पटरी से उतर गया। हम चंडीगढ़ से आ रहे थे…”
#WATCH | Gonda Train Derailment | A passenger travelling in the Dibrugarh-Chandigarh Express claims, "I had to go to Hajipur… There was a mild explosion (before the incident) and after that a strong jolt was felt and our coach derailed. We were coming from Chandigarh…" pic.twitter.com/ytD0UhSfWB
— ANI (@ANI) July 18, 2024
जिलाधिकारी डॉ. नेहा शर्मा ने बताया कि दुर्घटना में ट्रेन के आठ डिब्बे पटरी से उतर गये और अब तक चार लोगों की मौत की सूचना है। उन्होंने कहा कि राहत और बचाव कार्य जारी है तथा सभी मृतकों और घायलों को बाहर निकाला जा चुका है. घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है।
रेलवे ने की मुआवजे की घोषणा
इस हादसे के हताहतों के लिए रेलवे ने मुआवजे की घोषणा की है। रेल मंत्रालय ने एक बयान जारी कर ये घोषणा की। रेल मंत्रालय ने कहा, “मृतकों के परिवार को 10 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपए और मामूली रूप से घायलों को 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है। सीआरएस जाँच के अलावा, उच्च स्तरीय जाँच के आदेश दिए गए हैं।”
Gonda Train Derailment | Ex gratia of Rs. 10 lakhs to the family of the deceased, Rs 2.5 lakhs for grievous injury and Rs. 50,000 to the minor injured, has been announced. Apart from the CRS enquiry, a high-level enquiry has been ordered: Ministry of Railways pic.twitter.com/0mDy97pheD
— ANI (@ANI) July 18, 2024
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। हादसे के कारण सम्बन्धित रेल खंड पर कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस और गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन करके इन्हें दूसरे रास्ते से रवाना किया गया है। इसके अलावा भी कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है, तो कुछ ट्रेनों को रद्द भी करना पड़ा है।
हेल्पलाइन नंबर जारी
रेलवे बोर्ड ने कई हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं – कमर्शियल कंट्रोल: 9957555984, फुर्केटिंग (FKG): 9957555966, मारियानी (MXN): 6001882410, सिमलगुड़ी (SLGR): 8789543798, तिनसुकिया (NTSK): 9957555959, डिब्रूगढ़ (DBRG): 9957555960