छतरपुर जिले के पुलिस अधीक्षक IPS अगम जैन ने शहजाद अली की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपित से पूछताछ की जा रही है। इस पूछताछ में फरारी के दौरान उसके ठिकाने, उसके मददगारों व आकाओं सहित तमाम अन्य बिंदुओं पर जानकारी जुटाई जाएगी। बताया जा रहा है कि पुलिस अदालत में कॉन्ग्रेस नेता शहज़ाद का कस्टडी रिमांड लेने की माँग करेगी। रिमांड में पुलिस यह भी जानने का प्रयास करेगी कि हाजी शहजाद के आगे का प्लान क्या था।
कोतवाली थाने मे पथराव का इनामी आरोपी मास्टरमाइंड हाजी शहजाद अली गिरफ्तार, देखिए क्या बोले छतरपुर एसपी अगम जैन@Agam___Jain #AgamJain #RameshwarSharma #MohanYadav #ArifMasood #BreakingNews #Chhatarpur #MPnews #ShahzadAli #Bulldozer #viralvideo #iPhone16 #Congress pic.twitter.com/YA49xsSZNF
— Chautha Khambha (@chauthakhamba) August 27, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को शक था कि शहज़ाद अली जल्द ही कोर्ट में सरेंडर कर सकता है। इस सूचना पर अदालत के आसपास सादी वर्दी में पुलिस वालों को तैनात किया गया था। जैसे ही वो दिखा उसे हिरासत में ले लिया गया। अब आगे हाजी शहज़ाद का मेडिकल टेस्ट करवाया जाएगा जिसके बाद कानूनी प्रक्रियाओं के तहत उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
प्रशासन ने हाजी शहजाद अली पर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही थी। लुक आउट नोटिस जारी करके उसके फरार होने के सभी संभावित स्थानों पर कड़ी चौकसी बरती जा रही थी। हाजी शहज़ाद सहित अब तक इस केस में कुल 27 आरोपितों गिरफ्तार किए जा चुके हैं। 6 आरोपितों को जिला बदर किया जा चुका है। CCTV फुटेज सहित अन्य सबूतों से थाने पर हमले के अन्य फरार आरोपितों को चिन्हित किया जा रहा है। जल्द ही इस केस में कई और गिरफ्तारियाँ की जा सकती हैं।
बताते चलें कि कुछ दिन पहले इस्लामी कट्टरपंथियों की भीड़ ने पैगंबर मोहम्मद की शान में गुस्ताखी का आरोप लगाकर छतरपुर पुलिस स्टेशन पर हमला किया। उस भीड़ का नेतृत्व हाजी शहजाद ही कर रहा था। घटना में कई पुलिसकर्मियों को चोटें आईं थीं। हमले के बाद हाजी शहज़ाद फरार चल रहा था। उसकी करोड़ों की कोठी पर प्रशासन पहले ही बुलडोजर चला चुका है। इसी दौरान उसके वाहनों को कुचल कर कबाड़ बना दिया गया था। प्रशासन इस बात की भी जाँच कर रहा है कि महज कुछ वर्ष पहले ठेले पर कपड़े बेचने वाला शहजाद इतने कम समय में करोड़पति कैसे बन गया था।