Sunday, September 8, 2024
Homeदेश-समाजसरेंडर करने की फिराक में था कॉन्ग्रेस नेता हाजी शहजाद, MP पुलिस ने कोर्ट...

सरेंडर करने की फिराक में था कॉन्ग्रेस नेता हाजी शहजाद, MP पुलिस ने कोर्ट के बाहर ही दबोचा: छतरपुर थाने पर मुस्लिम भीड़ के हमले में थी तलाश

पुलिस को शक था कि शहज़ाद अली जल्द ही कोर्ट में सरेंडर कर सकता है। इस सूचना पर अदालत के आसपास सादी वर्दी में पुलिस वालों को तैनात किया गया था।

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में 21 अगस्त 2024 (बुधवार) को पुलिस स्टेशन पर हुए हमले के मुख्य आरोपित शहजाद अली को गिरफ्तार कर लिया गया है। शहज़ाद अदालत में चुपके से सरेंडर करने वाला था लेकिन पुलिस ने उसे कोर्ट के बाहर ही दबोच लिया है। पुलिस की तरफ से शहज़ाद पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित था। उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया था। शहज़ाद की गिरफ्तार मंगलवार (27 अगस्त 2024) को हुई है।

छतरपुर जिले के पुलिस अधीक्षक IPS अगम जैन ने शहजाद अली की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपित से पूछताछ की जा रही है। इस पूछताछ में फरारी के दौरान उसके ठिकाने, उसके मददगारों व आकाओं सहित तमाम अन्य बिंदुओं पर जानकारी जुटाई जाएगी। बताया जा रहा है कि पुलिस अदालत में कॉन्ग्रेस नेता शहज़ाद का कस्टडी रिमांड लेने की माँग करेगी। रिमांड में पुलिस यह भी जानने का प्रयास करेगी कि हाजी शहजाद के आगे का प्लान क्या था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को शक था कि शहज़ाद अली जल्द ही कोर्ट में सरेंडर कर सकता है। इस सूचना पर अदालत के आसपास सादी वर्दी में पुलिस वालों को तैनात किया गया था। जैसे ही वो दिखा उसे हिरासत में ले लिया गया। अब आगे हाजी शहज़ाद का मेडिकल टेस्ट करवाया जाएगा जिसके बाद कानूनी प्रक्रियाओं के तहत उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

प्रशासन ने हाजी शहजाद अली पर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही थी। लुक आउट नोटिस जारी करके उसके फरार होने के सभी संभावित स्थानों पर कड़ी चौकसी बरती जा रही थी। हाजी शहज़ाद सहित अब तक इस केस में कुल 27 आरोपितों गिरफ्तार किए जा चुके हैं। 6 आरोपितों को जिला बदर किया जा चुका है। CCTV फुटेज सहित अन्य सबूतों से थाने पर हमले के अन्य फरार आरोपितों को चिन्हित किया जा रहा है। जल्द ही इस केस में कई और गिरफ्तारियाँ की जा सकती हैं।

बताते चलें कि कुछ दिन पहले इस्लामी कट्टरपंथियों की भीड़ ने पैगंबर मोहम्मद की शान में गुस्ताखी का आरोप लगाकर छतरपुर पुलिस स्टेशन पर हमला किया। उस भीड़ का नेतृत्व हाजी शहजाद ही कर रहा था। घटना में कई पुलिसकर्मियों को चोटें आईं थीं। हमले के बाद हाजी शहज़ाद फरार चल रहा था। उसकी करोड़ों की कोठी पर प्रशासन पहले ही बुलडोजर चला चुका है। इसी दौरान उसके वाहनों को कुचल कर कबाड़ बना दिया गया था। प्रशासन इस बात की भी जाँच कर रहा है कि महज कुछ वर्ष पहले ठेले पर कपड़े बेचने वाला शहजाद इतने कम समय में करोड़पति कैसे बन गया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

आजादी के बाद 10000 हिंदू पहली बार डाल पाएँगे वोट, अनुच्छेद-370 के कारण वाल्मीकि हो गए थे ‘अछूत’: जीतने पर अब्दुल्ला-मुफ्ती फिर मारेंगे हिंदुओं...

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों में वाल्कमीकि समाज के लोग पहली बार अपना वोट डालेंगे। इससे पहले इन्हें सरकारी नौकरी और वोट का अधिकार नहीं था।

लव और लैंड जिहाद पर उत्तराखंड के CM धामी का ऐक्शन: डेमोग्राफी बदलाव को लेकर पुलिस ने राज्य भर में शुरू किया वेरिफिकेशन अभियान

उत्तराखंड में लव जिहाद, धर्मांतरण और डेमोग्राफी बदलाव के आरोपों के बीच सीएम धामी के निर्देश पर पुलिस ने वेरिफिकेशन अभियान शुरू किया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -