Sunday, June 30, 2024
Homeदेश-समाज'पंजाब में बढ़ते आतंकवाद को हम कैसे हैंडल करेंगे?': BJP सांसद कंगना रनौत बोलीं-...

‘पंजाब में बढ़ते आतंकवाद को हम कैसे हैंडल करेंगे?’: BJP सांसद कंगना रनौत बोलीं- मैं ठीक हूँ, थप्पड़ मारने वाली CISF कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर निलंबित

मंडी से बीजेपी की सांसद कंगना रनौत ने इस बाबत एक बयान भी जारी किया है। उन्होंने कहा कि मेरी चिंता ये है कि जो आतंकवाद और उग्रवाद पंजाब में बढ़ रहा है, उसे हम कैसे हैंडल करेंगे।

बीजेपी सांसद कंगना रनौत को एयरपोर्ट के अंदर थप्पड़ मारने वाली सीआईएसफ कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर को निलंबित कर दिया गया है। सीआईएसएफ ने इस मामले में आरोपित के खिलाफ जाँच भी शुरू कर दी है। बता दें कि गुरुवार (06 जून 2024) को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर अभिनेत्री से राजनेता बनीं कंगना रनौत के साथ सीआईएसएफ की एक कॉन्स्टेबल ने दुर्व्यवहार करते हुए उन्हें थप्पड़ मार दिया। सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर ने स्वीकार किया कि उसने कंगना रनौत को थप्पड़ मारा है क्योंकि कंगना ने किसान आंदोलन को लेकर बयानबाजी की थी, जिसमें उसकी माँ भी बैठी थी।

कंगना रनौत का बयान

मंडी से बीजेपी की सांसद कंगना रनौत ने इस बाबत एक बयान भी जारी किया है। उन्होंने वीडियो में कहा, “नमस्ते दोस्तों, मुझे बहुत ज्यादा फोन कॉल्स आ रहे हैं, मीडिया के भी, मेरे शुभ चिंतकों के भी। मैं सुरक्षित हूँ। आज चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर जो हादसा हुआ, वह सिक्योरिटी चेक के साथ हुआ। वहाँ सिक्योरिटी चेक कर जब मैं निकली तो दूसरे कमरे में सीआईएसएफ की जो सुरक्षाकर्मी थीं। उन्होंने सामने से आकर मेरे चेहरे पर मारा। इसके बाद वो गालियाँ देने लगीं। जब उनसे पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया, तो उन्होंने कहा कि वो किसान आंदोलन को सपोर्ट करती हैं। मैं सुरक्षित हूँ, लेकिन मेरी चिंता ये है कि जो आतंकवाद और उग्रवाद पंजाब में बढ़ रहा है, उसे हम कैसे हैंडल करेंगे।”

कंगना की शिकायत के बाद लिया गया एक्शन

सीआईएसएफ की महिला कॉन्स्टेबल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वो कहती दिख रही हैं, ‘इसने (कंगना रनौत ने) बयान दिया था कि 100-100 रुपये में लोग किसान आंदोलन में बैठे हैं। मेरी माँ किसान आंदोलन में बैठी थी। ये क्या वहाँ बैठेगी?’

बता दें कि यह पूरी घटना गुरुवार दोपहर 3.30 बजे की है, जब कंगना रनौत चंडीगढ़ एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुई थीं। इसी दौरान उनके साथ यह घटना घटी। इसके बाद कंगना रनौत ने इस मामले की शिकायत पुलिस में जिसके बाद अब एक्शन लेते हुए महिला कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर को सस्पेंड कर दिया गया है। सीआईएसएफ इस मामले की जाँच कर रही है, जाँच के बाद विभागीय कार्रवाई पूरी की जाएगी।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

वीडियो में देखिए पश्चिम बंगाल की ‘शरिया अदालत’, भीड़ के सामने महिला को जमीन पर पटक कर पीटता ताजेमुल उर्फ़ JCB: भाजपा बोली –...

आरोपित की पहचान ताजेमुल के रूप में हुई है, जिसे स्थानीय लोग JCB नाम से बुलाते हैं। वो 'त्वरित न्याय' देने के लिए जाना जाता है, उसकी नज़र में पुलिस-कोर्ट की कोई हैसियत नहीं।

संविधान का करो संशोधन, और ज्यादा आरक्षण के लिए कोर्ट की लगाई 50% सीमा हटाओ, जाति जनगणना भी हो: कॉन्ग्रेस

जयराम रमेश ने कहा है कि आरक्षण की सीमा को 50% से बढाकर उसे संविधान की नवीं अनुसूची में डालना पर्याप्त नहीं है क्योंकि देश के कोर्ट इसकी समीक्षा कर सकते हैं और इस पर रोक लग सकती है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -