उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक मदरसे के अंदर नाबालिग छात्र से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोपित मदरसे का मौलवी है जिसका नाम हाफ़िज़ वसीक है। आरोप है कि मौलवी 12 साल की छात्रा को झाड़ू लगाने के बहाने कमरे के अंदर भेजता था और वहाँ बच्ची से छेड़खानी की जाती थी। शिकायत करने पर लड़की के परिजनों को जान से मारने की धमकी भी दी गई है। मामले की शिकायत शुक्रवार (28 जून 2024) को की गई है। आरोपित मौलवी को गिरफ्तार कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला शामली के थाना क्षेत्र झिंझाना का है। यहाँ शुक्रवार (28 जून, 2024) को एक नाबालिग बच्ची के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में पीड़िता के परिजनों ने बताया है कि उनके गाँव में एक मदरसा संचालित होता है। इसी मदरसे में 12 साल की छात्रा भी दीनी तालीम हासिल करने जाया करती थी। इस मदरसे में हाफिज वसीक पर बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी डाली गई थी। आरोप है कि हाफिज वसीक पिछले ढाई महीनों से लगातार बच्ची से अश्लील हरकतें और छेड़खानी कर रहा था।
नाबालिग बच्ची के परिजनों का आरोप है कि हाफिज पीड़िता पर गंदी नजर रखता था। वह कमरे की सफाई करने के बहाने बच्ची को अलग भेज दिया करता था। बाद में वह आ कर पीड़िता को पकड़ लिया करता था। जब लड़की के परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने हाफिज से उलाहना दी। बताया जा रहा है कि हाफिज ने अपनी गलती मानने के बजाय गाली-गलौज और धमकियाँ देना शुरू कर दिया। पीड़ित परिवार के लगभग आधे दर्जन बच्चे इसी मदरसे में पढ़ते हैं। खुद को बेहद गरीब बताते हुए अन्त में पीड़िता के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
प्रकरण के सम्बन्ध में नाबालिग से छेडछाड के मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी कैराना की बाईट । pic.twitter.com/XR592kgrJp
— Shamli police (@PoliceShamli) June 30, 2024
मौलाना की तरफ से पीड़ित के कुछ पड़ोसियों ने भी बच्ची के परिजनों को धमकाते हुए केस वापस लेने का दबाव बनाया है। आखिरकार पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित हाफिज के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वसीक को गिरफ्तार कर लिया गया है। शामली पुलिस के डिप्टी एसपी ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है। पूरे मामले की जाँच के साथ अन्य जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।